scriptपत्रिका बिटिया @ work : पैरेंट्स के ऑफिस में कामकाज देखकर खिल गया बेटियों का चेहरा | Bitia at Work : Daughter face blossoms after see work in parent office | Patrika News

पत्रिका बिटिया @ work : पैरेंट्स के ऑफिस में कामकाज देखकर खिल गया बेटियों का चेहरा

locationछिंदवाड़ाPublished: Sep 18, 2019 12:22:24 am

Submitted by:

Rajendra Sharma

ऑफिस पहुंचकर जानी पापा की मेहनत

Bitia at Work

Bitia at Work

छिंदवाड़ा. बेटियों का अपने पैरेंट्स के ऑफिस जाना खास अनूभूति रही। बेटियों के चेहरे की खुशी देखते ही बनी। उन्होंने अपने माता-पिता के काम को समझा, वहीं कार्यस्थल पर होने वाली चुनौतियों को भी जाना।
22 सितम्बर को बेटियों का दिन यानी डॉटर्स डे है। इसी उपलक्ष्य में पत्रिका ने 16 से 22 तक का सप्ताह बेटियों के नाम किया है। इस दौरान उनकी उम्मीदों को खुला आसमां देने के प्रयास किए जा रहे हैं।
Bitia at Work
IMAGE CREDIT: patrika
ऑफिस : नवदुर्गा ड्रेस कलेक्शन
बिटिया का नाम : गौरी परसोबे
पिता का नाम : सतोष परसोबे (व्यापारी)

पापा बहुत मेहनत करते हैं। मुझे बहुत अच्छा लग रहा है पापा के साथ आकर। मैं उनके साथ हमेशा आऊंगी। -गौरी
Daughter's face blossoms after seeing work in parent's office
IMAGE CREDIT: patrika
ऑफिस : नवीन सतपुड़ा आईटीआई
बिटिया का नाम : साक्षी दुबे
पिता का नाम : नवीन दुबे (डायरेक्टर)

पापा के ऑफिस आने के बाद जाना कि काम में कैसे समर्पण देना चाहिए। आज मुझे बहुत अच्छा लगा -साक्षी
ऑफिस : सात्विक वेलनेस सेंटर, कोहिनूर टॉवर
बिटिया का नाम : रुपाली पवार
पिता का नाम : सिद्धार्थ पवार (न्यूट्रीशियन)

आज पापा के कामकाज को समझने का मौका मिला। उनका काम अच्छा लगा। मैं अपने पापा जैसे ही बनूंगी। -रूपाली
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो