scriptBJP Organization Elections: अध्यक्षों के नामों की घोषणा, जानिए किसे कहां की मिली जिम्मेदारी | BJP Organization Elections: announcement of names of presidents | Patrika News

BJP Organization Elections: अध्यक्षों के नामों की घोषणा, जानिए किसे कहां की मिली जिम्मेदारी

locationछिंदवाड़ाPublished: Nov 18, 2019 01:04:18 am

Submitted by:

prabha shankar

BJP Organization Elections: भारतीय जनता पार्टी के 30 मंडल अध्यक्ष घोषित

bjp_1.jpg

BJP Organization Elections: announcement of names of presidents

छिंदवाड़ा/ भाजपा के संगठनात्मक चुनाव के क्रम में जिले के 30 मंडल के अध्यक्षों के नामों की घोषणा कर दी गई है। वहीं छिंदवाड़ा नगर मंडल-2 में अध्यक्ष का नाम तय नहीं हो पाया है।
जानकारी के अनुसार भाजपा ने दो-तीन दिन पहले ही दो मंडल गठित किए हंै, जिसमें छिंदवाड़ा नगर मंडल-1 में 27 वार्डों के 95 मतदान केंद्र शामिल हैं जबकि छिंदवाड़ा नगर मंडल-2 में 23 वार्ड के 85 मतदान केंद्र रखे गए । मंडल चुनाव प्रभारी के अनुसार छिंदवाड़ा नगर निगम क्षेत्र के 180 मतदान केंद्र के अध्यक्षों से तीन-तीन दावेदारों के नाम मांगे थे। इसी तरह जिले के अन्य मंडल अध्यक्षों के लिए नामों का पैनल बना था।
पार्टी के जिला महामंत्री एवं जिला सहनिर्वाचन अधिकारी ठाकुर प्रियवर सिंह ने बताया कि पार्टी के जिला निर्वाचन अधिकारी विष्णुदत्त शर्मा ने जिले के संगठन निर्वाचन को लेकर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं, जिला व मंडल पदाधिकारी समेत बूथ अध्यक्षों से व्यापक चर्चा की। इसी क्रम में मंडलों के निर्वाचन अधिकारी एवं पर्यवेक्षकों ने शनिवार को मंडल निर्वाचन की प्रक्रिया पूर्ण की और मंडल अध्यक्षों के नामों की अनुशंसा की थी। रविवार को अध्यक्षों के नाम की घोषणा की गई, जिसमें छिंदवाड़ा नगर-1 मंडल अध्यक्ष रोहित पोफली, छिंदवाड़ा ग्रामीण संत कुमार यदुवंशी, सारना ओम पटेल, चौरई नगर जितेंद्र चौरे, चौरई ग्रामीण कुंडा कमलेश वर्मा, चौरई ग्रामीण शैलेंद्र रघुवंशी, बिछुआ लक्ष्मीकांत नागरे, सौंसर नगर दर्शन झाड़े, लोधीखेड़ा प्रभाकर, पीपला शैलेंद्र पालीवाल, मोहखेड़ सदन साहू, परासिया नगर राजेश दुबे, परासिया ग्रामीण शिवपुरी देवी पाल, परासिया ग्रामीण पगारा मनीष यादव, उमरेठ कमलेश धुर्वे, अमरवाड़ा नगर शैलेंद्र पटेल, अमरवाड़ा ग्रामीण विनोद चंद्रवंशी, अमरवाड़ा ग्रामीण सुरलाखापा राजेश डेहरिया, सिंगोड़ी सोनू सरसवार, हर्रई सुमित गुप्ता, बटकाखापा संतोष यादव, छिंदी पवन बंजारा, जुन्नारदेव नगर नवनीत जैन, जुन्नारदेव ग्रामीण राजू नंदवंशी, दमुआ नगर मोनू साहू, दमुआ ग्रामीण कृष्णा यदुवंशी, तामिया सुनील मर्सकोले, पांढुर्ना ग्रामीण सुनील रबड़े, सांवरी अरविंद सूर्यवंशी और नांदनवाड़ी मंडल अध्यक्ष नीरज चौहान को नियुक्त किया गया है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो