scriptठंड से बचाने गरीबों को बांटे कम्बल | Blankets distributed to the poor to protect them from cold | Patrika News

ठंड से बचाने गरीबों को बांटे कम्बल

locationछिंदवाड़ाPublished: Nov 12, 2019 11:33:22 pm

Submitted by:

arun garhewal

अंजुमन कमेटी गुढ़ी अम्बाड़ा के द्वारा बालक माध्यमिक शाला ग्राउंड गुढ़ी में शिविर लगाया गया।

ठंड से बचाने गरीबों को बांटे कम्बल

ठंड से बचाने गरीबों को बांटे कम्बल

छिंदवाड़ा. गुढ़ी अम्बाड़ा. जश्ने ईद मिलादुन्नबी के मौके पर अंजुमन कमेटी गुढ़ी अम्बाड़ा के द्वारा बालक माध्यमिक शाला ग्राउंड गुढ़ी में शिविर लगाया गया। इस दौरान गरीबों को कम्बल व शाल का वितरण किया गया। कंबल वितरण केसीसी कंपनी के मालिक मरहूम कौशर अली बेग कि स्मृति में लगभग 50 गरीबों को कंबल का वितरण किया गया। हाजी शेर मोहम्मद, हाजी मोहम्मद फारुख सिद्दीकी, जावेद अली के हस्ते किया गया। इसके अलावा नेत्र शिविर व रक्तदान शिविर में सेवाएं देने वाले डॉक्टर व कर्मचारियों सहित आशा कार्यकर्ताओं को भी उपहार दिया गया। इसके अलावा नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें देवजी नेत्रालय जबलपुर व कोन्टाकेयर आई हॉस्पिटल छिंदवाड़ा के नेत्र विशेषज्ञों के द्वारा आंखों की जांच की गई। इस दौरान लगभग 340 ग्रामीणों का पंजीयन कर उनकी आंखों की जांच की गई जिसमें से 90 लोगों को तत्काल ही चश्मा का वितरण किया गया। मोतियाबिंद के मरीजों के ऑपरेशन के लिए 14 नवंबर को वाहन व्यवस्था से जबलपुर ले जाने की बात कही गई।
इस मौके पर जबलपुर व छिंदवाड़ा के डॉक्टरों की टीम के अलावा जुन्नारदेव बीएमओ आरआर सिंह, सेक्टर सुपरवाइजर आर0के0 बंनसिंगे व डॉक्टर इनायत कुरेशी के अलावा एएनएम व आशा कार्यकर्ताओं का सहयोग रहा। इसके अलावा रक्तदान शिविर में लगभग 30 युवाओं ने रक्तदान किया। इसके अलावा ***** मुसलमानी कार्यक्रम किया गया जिसमें 11 बच्चों की मुसलमानी की गई। जश्ने ईद मिलादुन्नबी के मौके पर लगाए गए शिविर में अंजुमन कमेटी गुढ़ी अम्बाड़ा सदर अंसार खान, चांदामेटा सदर जावेद अली, उपसरपंच याकूब सिद्दीकी, मैसर अली, इलियास सिद्दीकी, कादर हुसैन, वसीम खान, रियाजउद्दीन सिद्दीकी के अलावा यंग मुस्लिम कमेटी के युवाओं सहयोग रहा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो