सडक़ के लिए किया चक्काजाम
छिंदवाड़ाPublished: Oct 08, 2023 10:18:11 pm
ग्राम पंचायत तिकाड़ी के ग्रामीणों ने को सडक़ न बनने से नाराज होकर छिंदवाड़ा-बैतूल नेशनल हाईवे पर चक्का जाम कर दिया। ग्रामीणों ने हाथों में रोड नहीं तो वोट नहीं की तख्ती लेकर नारेबाजी की। वे इसके पहले भी मकदान बहिष्कार करने की चेतावनी दे चुकेहैं।


blocked the road
छिंदवाड़ा/लिंगा. ग्राम पंचायत तिकाड़ी के ग्रामीणों ने को सडक़ न बनने से नाराज होकर छिंदवाड़ा-बैतूल नेशनल हाईवे पर चक्का जाम कर दिया। ग्रामीणों ने हाथों में रोड नहीं तो वोट नहीं की तख्ती लेकर नारेबाजी की। वे इसके पहले भी मकदान बहिष्कार करने की चेतावनी दे चुकेहैं। सडक़ निर्माण की मांग लंबे समय से की जा रही है, लेकिन जनप्रतिनिधि व अधिकारी अनदेखी कर रहे हैं। ग्रामीण ने को जाम लगा दिया व पांच घंटे तक धूप में धरने पर बैठे रहे। इधर वाहन चालकों को मुश्किल उठानी पड़ी। खबर मिलते ही तहसीलदार व मोहखेड थाना प्रभारी महेंद्र भगत धरनास्थल पर पहुंचे । ग्रामीणों ने बताया कि उनका गांव बैतूल हाईवे से 2 किलोमीटर अंदर है। कच्ची सडक़ से बारिश के दिनों में मुश्किलें बढ़ जाती है। समय पर चिकित्सा सुविधा भी नहीं मिल पाती। कई बार ग्राम पंचायत स्तर से लेकर कलेक्टर कार्यालय तक ज्ञापन सौंप चुके हैं। इधर एसडीएम ने एक सप्ताह में सडक़ के लिए व्यवस्था करने की बात कही। दो दिनों बाद गांव पहुंचकर सडक़ का जायजा लेने का आश्वासन दिया। तब जाकर ग्रामीण माने और प्रदर्शन खत्म किया।