scriptसमाज सेवा की अनूठी मिसाल पेश की युवाओं ने | Blood Donation Camp | Patrika News

समाज सेवा की अनूठी मिसाल पेश की युवाओं ने

locationछिंदवाड़ाPublished: May 10, 2019 05:35:02 pm

ग्राम पंचायत सिवनी में मां दुर्गा मंदिर में चल रहे वर्षगांठ उत्सव के अंतर्गत गुरुवार को रक्तदान शिविर का आयोजन कर युवाओं ने समाज सेवा की अनूठी मिसाल पेश की है।

Youth becoming life partner

Blood Donation Camp

पांढुर्ना/सिवनी. ग्राम पंचायत सिवनी में मां दुर्गा मंदिर में चल रहे वर्षगांठ उत्सव के अंतर्गत गुरुवार को रक्तदान शिविर का आयोजन कर युवाओं ने समाज सेवा की अनूठी मिसाल पेश की है।
इस रक्तदान शिविर में 33 लोगों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सिवनी में रक्तदान किया जिसमें एक महिला स्वर्णा मनोज काटवले ने भी रक्तदान लोगों के मिसाल पेश की। रक्तदान जिला चिकित्सालय की टीम द्वारा कराया गया। जिसमें पांढुर्ना सिविल अस्पताल के कर्मचारियों ने भी सहयोग प्रदान किया। गौरतलब हो कि हर वर्ष दुर्गा माता मंदिर की वर्षगांठ उत्सव के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है। जिसमें ग्रामीण बढ़-चढक़र भाग लेते है। मंदिर में 14 मई तक देवी भागवत ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। प्रवक्ता भुवनेश्वरी देवी का प्रवचन सुनने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर पहुंच रहे है। 14 मई को यहां सामूहिक विवाह का आयोजन होगा जिसके बाद इस भक्तिमय आयोजन का समापन होगा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो