रक्तदान से बढ़ती है अपनत्व की भावना
बिछुआ नगर के माता मां चौक स्थित गणेश मठ में संत समागम का आयोजन किया गया। महामण्डलेश्वर अलखनाथ औघड़,महामण्डेलश्वर कमल किशोर महाराज, डॉ जोगेन्द्रनाथ महाराज, डॉ सुरेन्द्र शर्मा, योगी विपुल समाधिनाथ ,भागवतचार्य अनंत किशोर शरण ,सुरेन्द्र महाराज की उपस्थिति में मंगलमूर्ति की प्रतिमा की पूजा के साथ समागम शुरु हुआ।इस मौके पर महामण्डेलश्वर कमलकिशोर ने कहा अपनत्व बढ़ाने के लिए प्रयास करें। इसके लिए रक्तदान करें। महामण्डेलश्वर डॉ. सुरेन्द्र शर्मा ने कहा बच्चों को संस्कारवान बनाएं व संस्कृति की रक्षा करें।
छिंदवाड़ा
Published: April 16, 2022 09:29:13 pm
छिन्दवाड़ा/बिछुआ. नगर के माता मां चौक स्थित गणेश मठ में संत समागम का आयोजन किया गया। महामण्डलेश्वर अलखनाथ औघड़,महामण्डेलश्वर कमल किशोर महाराज, डॉ जोगेन्द्रनाथ महाराज, डॉ सुरेन्द्र शर्मा, योगी विपुल समाधिनाथ ,भागवतचार्य अनंत किशोर शरण ,सुरेन्द्र महाराज की उपस्थिति में मंगलमूर्ति की प्रतिमा की पूजा के साथ समागम शुरु हुआ।इस मौके पर महामण्डेलश्वर कमलकिशोर ने कहा अपनत्व बढ़ाने के लिए प्रयास करें। इसके लिए रक्तदान करें। महामण्डेलश्वर डॉ. सुरेन्द्र शर्मा ने कहा बच्चों को संस्कारवान बनाएं व संस्कृति की रक्षा करें। मुख्य अतिथि महामण्डलेश्वर अलखनाथ ने कहा प्रत्येक व्यक्ति धर्म रक्षा को सर्वोपरि मानकर पूरी तत्परता से अपने दायित्वों का निर्वहन करें। इस अवसर पर संस्थान के महंत डॉ वैभव अलोणी को सिद्ध योग मठ अखाड़ा के प्रमुख एवं आचार्य मण्डलेश्वर बालयोगी महाराज ने महा मण्डलेश्वर से विभूषित करने की घोषणा की। अलोणी महाराज सेवा संस्थान बिछुआ द्वारा आचार्य मण्डलेश्वर बालयोगी महाराज को धर्म शिरोमणि अलंकरण, महामण्डेलश्वर कमलकिशोर , डॉ जोगेन्द्रनाथ , डॉ सुरेन्द्र शर्मा, विपुल समाधिनाथ ,भागवतचार्य अनंत किशोर शरण महाराज को सेवा सुयश सम्मान दिया गया। समिति द्वारा शिक्षा, स्वास्थ्य, समाज सेवा, कला, पत्रकारिता, कृषि, धर्म आदि क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली संस्था व व्यक्तियों को सम्मानित किया गया। मठ में माता रिद्धि-सिद्धि की प्रतिमाएं स्थापित की गई। भजन संध्या में भागवतचार्य अनंत किशोर शरण ने एक-एक से बढक़र भजनों की प्रस्तुति दी। कलाकार दीपक शर्मा, पल्लव शर्मा समेत स्थानीय कलाकारों ने भी भजनों की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में चौरई विधायक सुजीत सिंह चौधरी, पूर्व मंत्री चौधरी चंद्रभान सिंह, पूर्व विधायक पंडित रमेश दुबे, पंडित पूनम मिश्रा समेत बड़ी संख्या में नागरिक मौजूद रहे।

Blood donation increases the sense of belonging
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
