scriptBoard exam: खुश नजर आए बोर्ड परीक्षार्थी, कही यह बात | Board exam: Board candidates appeared happy | Patrika News

Board exam: खुश नजर आए बोर्ड परीक्षार्थी, कही यह बात

locationछिंदवाड़ाPublished: Jun 11, 2020 12:11:08 pm

Submitted by:

ashish mishra

विभिन्न परीक्षा केन्द्र पर 12वीं बोर्ड परीक्षा आयोजित की गई।

Board exam: खुश नजर आए बोर्ड परीक्षार्थी, कही यह बात

Board exam: खुश नजर आए बोर्ड परीक्षार्थी, कही यह बात

छिंदवाड़ा. माध्यमकि शिक्षा मंडल द्वारा बुधवार को जिले के विभिन्न परीक्षा केन्द्र पर 12वीं बोर्ड परीक्षा आयोजित की गई। जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद चौरागड़े ने बताया कि सुबह 9 से 12 बजे तक बुक-कीपिंग एंड एकांउटेंसी की परीक्षा आयोजित की गई। प्रथम पाली में 104 परीक्षा केन्द्र पर दर्ज 2546 परीक्षार्थियों में से 2485 ने परीक्षा दी। 61 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। वहीं दूसरे पाली में 10 परीक्षा केन्द्रों पर व्होकेशनल कोर्स सहित अन्य विषय की परीक्षा आयोजित की गई। इसमें 216 परीक्षार्थी दर्ज थे, जिसमें से 147 उपस्थित रहे। 69 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। दोनों ही पालियों में एक भी नकल प्रकरण नहीं बना है। परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई।
सोशल डिस्टेंसिंग पालन करना भूल जा रहे परीक्षार्थी
परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षार्थियों को एक घंटे पहले बुलाया गया। स्क्रीनिंग के बाद वे निर्धारित कक्ष में बैठे। इसके बाद जब वह परीक्षा देकर केन्द्र से बाहर निकले तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना भूल गए। वहीं कुछ विद्यार्थियों ने मास्क पहनने से भी परहेज किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो