script

Board exam: कोरोना की आहट, बदल सकते हैं परीक्षा केंद्र

locationछिंदवाड़ाPublished: Jun 04, 2020 06:17:33 pm

Submitted by:

prabha shankar

Board exam: सहायक आयुक्त ने कहा- माशिमं से स्वीकृति मिलने पर 348 बच्चे संकट मोचन स्कूल में दे सकेंगे परीक्षा

general promotion

general promotion

छिंदवाड़ा/ कोरोना संक्रमणकाल में कन्या शिक्षा परिसर में क्वॉरंटीन किए गए लोगों से बारहवीं के छात्रों को दूर रखने के लिए प्रशासन ने परीक्षा केंद्र बदलने का प्रस्ताव माध्यमिक शिक्षा मंडल को भेजा है। इसकी स्वीकृति मिलने के बाद कन्या शिक्षा परिसर में बना परीक्षा केंद्र संकट मोचन स्कूल में बदल जाएगा।
आदिम जाति कल्याण विभाग के मुताबिक बारहवीं परीक्षा नौ जून से प्रारम्भ हो रही है। कन्या शिक्षा परिसर केंद्र में इस समय 348 छात्र रजिस्टर्ड हैं। प्रशासन द्वारा कन्या शिक्षा परिसर के कक्षों में रामबाग में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद घराती-बराती समेत 99 लोगों को क्वॉरंटीन कर रखा गया है। इससे छात्रों की स्वास्थ्य सुविधा को लेकर अधिकारी चिंतित हैं।
सहायक आयुक्त एनएस बरकड़े ने बताया कि इस परीक्षा केंद्र को संकटमोचन स्कूल में शिफ्ट करने का प्रस्ताव माशिमं के पास भेजा गया है। इसकी स्वीकृति मिलने पर कन्या शिक्षा परिसर के बारहवीं के छात्र नए सेंटर में परीक्षा दे सकेंगे।

परीक्षा की तैयारी के बीच 18 सौ मजदूर क्वॉरंटीन
जिले के 68 छात्रावासों में इस समय 18 सौ मजदूर क्वॉरंटीन किए गए हैं। ये मजदूर विभिन्न राज्यों से लौटे हैं, जिन्हें प्रशासन ने 14 दिन के लिए रखा है। यह भी प्रशासन के लिए परीक्षा की दृष्टि से चिंता का विषय है। फिलहाल इन्हें कन्या आश्रमों में शिफ्ट करने की तैयारी की जा रही है। कुछ को एक-दो दिन में घर भेजा जा सकता है।
परीक्षा की तैयारी के बीच 18 सौ मजदूर क्वॉरंटीन
जिले के 68 छात्रावासों में इस समय 18 सौ मजदूर क्वॉरंटीन किए गए हैं। ये मजदूर विभिन्न राज्यों से लौटे हैं, जिन्हें प्रशासन ने 14 दिन के लिए रखा है। यह भी प्रशासन के लिए परीक्षा की दृष्टि से चिंता का विषय है। फिलहाल इन्हें कन्या आश्रमों में शिफ्ट करने की तैयारी की जा रही है। कुछ को एक-दो दिन में घर भेजा जा सकता है।

ट्रेंडिंग वीडियो