scriptBoard Exam Result: कोरोना ने बचा ली प्राचार्यों की साख, रोकी गई विभागीय कार्रवाई | Board Exam Result: Corona saved the credibility of the principals, | Patrika News

Board Exam Result: कोरोना ने बचा ली प्राचार्यों की साख, रोकी गई विभागीय कार्रवाई

locationछिंदवाड़ाPublished: May 24, 2022 11:07:46 am

Submitted by:

prabha shankar

65 से अधिक सरकारी स्कूलों में 40 फीसद से भी कम रिजल्ट, विभाग कोरोना के कारण से हुआ संतुष्ट, नहीं दिया जाएगा नोटिस

chhindwara

chhindwara

छिंदवाड़ा। बोर्ड की परीक्षा में कक्षा दसवीं का रिजल्ट जिले के 65 से अधिक सरकारी स्कूलों में इतना कमजोर रहा कि वे 40 प्रतिशत से ज्यादा परिणाम नहीं दे सके। दो दिन पहले शिक्षा विभाग ने इन सभी की समीक्षा की और प्राचार्यों के बताए कारण कोरोना से संतुष्ट हो गया। यानी कार्रवाई की जगह उन्हें एक और मौका दे दिया गया है। हालांकि कोरोना का असर पूरे जिले में एक सा रहा। इसमें वे स्कूल भी शामिल रहे जिन्होंने अपना परीक्षा परिणाम 60 प्रतिशत से अधिक दिया है।
अरअसल, समीक्षा बैठक के बाद शिक्षा विभाग कमजोर रिजल्ट देने वाले स्कूलों के प्राचार्यों को शोकॉज नोटिस देने वाला था, लेकिन सूत्रों की मानें तो इसके लिए राजधानी स्तर पर कोई निर्देश ही नहीं आए। इसी वजह से शिक्षा विभाग कार्रवाई से बच रहा है।

पौने तीन फीसद परिणाम वाले भी सुरक्षित
जिले में ऐसे भी सरकारी स्कूल हैं, जिनका परीक्षा परिणाम पौने तीन फीसद ही रहा। समीक्षा बैठक में इनके परिणामों पर चर्चा तो हुई, लेकिन जिम्मेदारों को साफ बरी कर दिया गया। पौने तीन फीसद परीक्षा परिणाम देने वाले परासिया के शासकीय नवीन उमावि ईडीसी के तर्कों से भी शिक्षा विभाग संतुष्ट हो गया।


छिंदवाड़ा के 17 स्कूल 40 फीसद से कम
– विकासखंड छिंदवाड़ा: पिंडरईकलां, सागरपेशा, सोनाखार, खजरी, सुकलूढाना, नोनिया करबल, रोहनाखुर्द, चंदनगांव, जवाहर स्कूल, कैलाशनगर, ईसरा, जवाहर बालक छिंदवाड़ा, जम्होड़ीपंडा, कन्या बरारीपुरा, कन्या चंदनगांव, जनसेवक, घाट परासिया।
– विकासखंड मोहखेड़: प्रधानडोंगरी, सांवरी बाजार, शिकारपुर, लावाघोघरी, सिल्लेवानी, बाकुल, मुजावरमाल, लिंगा, खैरवाड़ा, जमुनिया माल, चिखलीकला, पौनार
– विकासखंड चौरई: कन्या उमावि चौरई, मोरखा, मडकाहांडी, समसवाड़ा, आमाझिरी, झिलमिली, सिरेगांव, माचागोरा, बाकानागपुर,कलकोटी, नवीन उमावि।
– विकासखंड परासिया: नवीन ईडीसी, चांदामेटा, दीघावानी, बडक़ुही, कन्या स्कूल परासिया, अम्बाड़ा, दबक, पेंचवैली, बेलगांव, खिरसाडोह बस्ती, चिखली, रावनवाड़ा, कोठार, बाघ बर्घिया।
– विकासखंड सौंसर: मर्राम, आमला, बिछुआ बग्गू, रझाड़ीपिपला, कन्या उमावि सौंसर, शासकीय प्रभा उमा, रामाकोना, बोरगांव।
– विकासखंड हर्रई: चिलक।
– विकासखंड तामिया: शा उमावि तामिया।
– विकासखंड बिछुआ: शाउमा विद्यालय बिछुआ

इनका कहना है
समीक्षा की जानकारी वरिष्ठ कार्यालय तक पहुंचा दी गई थी। जिला प्रशासन एवं शिक्षा विभाग के वरिष्ठ कार्यालयों ने शोकॉज नोटिस देने के लिए कोई निर्देश अब तक जारी नहीं किए गए हैं। इसलिए कमजोर परीक्षा परिणाम वाले स्कूलों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई और न ही ऐसी कोई तैयारी की जा रही है।
अरविंद चौरगड़े, जिला शिक्षा अधिकारी छिंदवाड़ा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो