scriptपार्षदों ने कहा हमें नहीं मिलता सम्मान | Boycott of meeting | Patrika News

पार्षदों ने कहा हमें नहीं मिलता सम्मान

locationछिंदवाड़ाPublished: Jun 14, 2019 06:08:12 pm

बैठक का बहिष्कार भाजपा पार्षदों ने किया गया जिसके कारण कोरम के अभाव में बैठक स्थगित कर दी गई।

Council meeting today to tackle water crisis

Council meeting today to tackle water crisis

परासिया. नगर पालिका परिषद की सामान्य सभा की बैठक का आयोजन गुरुवार को नपा सभाकक्ष में किया गया। बैठक का बहिष्कार भाजपा पार्षदों ने किया गया जिसके कारण कोरम के अभाव में बैठक स्थगित कर दी गई। भाजपा पार्षदों का आरोप था कि उन्हे यथोचित सम्मान नहीं दिया जाता है और उनके साथ भेदभाव किया जा रहा है।
नपा प्रशासक अपर कलेक्टर राजेश शाही तथा सीएमओ नितिन बिजवे की समझाइश के बाद भी भाजपा पार्षदों के तेवर तीखे रहे। बैठक स्थगन के बाद अनौपचारिक चर्चा में वार्ड पार्षदो ंने अपनी समस्याएं बताई और नपा की कार्यप्रणाली की आलोचना की। उन्होने परिषद की बैठक नियमित बुलाने और प्रस्ताव के बाद ही कार्य करने की बात कही।
गौरतलब है कि नपा के 21 पार्षदों में भाजपा के 18 तथा कांग्रेस के तीन पार्षद हैं। गुरूवार की बैठक में भाजपा के 14 और कांग्रेस के दो पार्षद भाग लेने आए थे। कांग्रेस पार्षद दीपक राय ने कहा कि बैठक का बहिष्कार करना हल नहीं है। बैठक नहीं होने से जनहित एवं सार्वजनिक हित के कार्य प्रभावित हुए है और चर्चा नही हो पाई इस कारण समस्याओं का निराकरण नहीं हो सकेगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो