script

प्रदेशभर में शिक्षकों के अवकाश ब्रेक

locationछिंदवाड़ाPublished: Feb 20, 2019 11:29:44 am

Submitted by:

prabha shankar

आदेश जारी: उल्लंघन पर होगी कार्रवाई

छिंदवाड़ा. माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा आयोजित हो रही हाई तथा हायर सेकंडरी सर्टिफिकेट परीक्षा मार्च माह से शुरू हो रही है। परीक्षा के आयोजन में मंडल के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के अतिरिक्त स्कूल शिक्षा के शैक्षणिक वर्ग से जुड़े कर्मचारी तथा शिक्षकों के अवकाश पर रोक लगा दी गई है।
मध्यप्रदेश अत्यावश्यक सेवा संधारण तथा विच्छिन्नता निवारण अधिनियम 1979 के प्रावधानों के तहत उक्त निर्देश जारी किए गए हैं। इसके लिए मध्यप्रदेश शासन ने राजपत्र भी जारी किया है तथा मंडल के किसी भी प्रकार के कर्तव्य को इंकार करने पर सम्बंधित व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई का प्रावधान है। माशिमं की वार्षिक परीक्षा वर्ष 2019 में प्रायोगिक परीक्षा, मूल्यांकन कार्य, मूल्यांकन केंद्र पर नियुक्त अधिकारी-कर्मचारी, परीक्षा संचालन में नियुक्त केंद्राध्यक्ष, सहायक केंद्राध्यक्ष, पर्यवेक्षक, प्रेक्षक, उत्तरपुस्तिका संकलन अधिकारी, मूल्यांकन केंद्र अधिकारी, एवं मूल्यांकन कार्य में नियुक्त किए गए अधिकारी, कर्मचारी, शिक्षक आदि इन सेवाओं के लिए अत्यावश्यक घोषित किए जाने के बाद सौंपी गई जिम्मेदारी को पूरा करना अनिवार्य होगा।

ट्रेंडिंग वीडियो