रिकॉर्ड रूम के लिए लिखा पीडब्ल्यूडी को पत्र कलेक्ट्रेट परिसर स्थित राजस्व रिकॉर्ड रूम की हालत जर्जर बनी हुई है। इस बार भी टपकती छतों को सुधारने के लिए प्रशासन की ओर से पीडब्ल्यूडी को पत्र लिखा गया है। इस रिकॉर्ड रूम की हालत यह है कि अभिलेखागार में वर्ष 1914-15 की मिसलबंदी, वर्ष 1967-68 के अधिकार अभिलेख और वर्ष 1970 से खसरा-नक्शा उपलब्ध है। कक्ष में जगह कम होने से तहसील व जिलास्तर के राजस्व रिकॉर्ड रखने की स्थिति नहीं बन पा रही है। इस रिकॉर्ड रूम की मरम्मत हो जाए तो कुछ स्थान निकल सकता है।
मेंटेनेंस करा दिया जाएगा सरकारी बिल्डिंग की मरम्मत के नाम पर बजट पीडब्ल्यूडी को उपलब्ध कराया जाता है। इसकी समीक्षा कर बिल्डिंग का मेंटेनेंस करा दिया जाएगा।
सौरभ कुमार सुमन, कलेक्टर, छिंदवाड़ा
सौरभ कुमार सुमन, कलेक्टर, छिंदवाड़ा