scriptतीन माह से नहीं मिला बजट ,एंबुलेंस सेवा बंद | Budget not received for three months, ambulance service stopped | Patrika News

तीन माह से नहीं मिला बजट ,एंबुलेंस सेवा बंद

locationछिंदवाड़ाPublished: Oct 24, 2021 05:19:39 pm

Submitted by:

Rahul sharma

तीन माह से बजट नहीं मिलने पर सिविल अस्पताल पांढुर्ना और नंादनवाड़ी अस्पताल में गर्भवती महिलाओं को लाने ले जाने का काम करने वाली 108 एंबुलेंस बंद हो गई हैं। गर्भवती महिलाओं को निजी वाहनों से अस्पताल पहुंचना पड़ रहा है। पिछले पन्द्रह दिनों से यह हालात है।

108.jpg

Budget not received for three months, ambulance service stopped

छिन्दवाड़ा/ पांढुर्ना. तीन माह से बजट नहीं मिलने पर सिविल अस्पताल पांढुर्ना और नंादनवाड़ी अस्पताल में गर्भवती महिलाओं को लाने ले जाने का काम करने वाली 108 एंबुलेंस बंद हो गई हैं। गर्भवती महिलाओं को निजी वाहनों से अस्पताल पहुंचना पड़ रहा है। पिछले पन्द्रह दिनों से यह हालात है। आदिवासी अंचल की महिलाओं के साथ अस्पताल पहुंच रहे परिजनों ने बताया कि गांव से लाने के लिए वाहन नहीं मिलते है। दूसरे गांवों से वाहन की व्यवस्था करनी पड़ रही है। रात में परेशानी बढ़ जाती है।गौरतलब है कि १०८ एंबुलेंस योजना के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नांदनवाड़ी और सिविल अस्पताल पांढुर्ना को एकएक एंबुलेंस प्रदान की गई थी। इस एंबुलेंस से डिलीवरी के
लिए अस्पताल लाने से लेकर प्रसव उपरांत घर तक पहुंचाने का किया मुफ्त किया जाता है। लेकिन पिछले तीन महिनों से बजट के अभाव में एंबुलेंस चालकों के घर पर शोभा की सुपारी बनी हुई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो