scriptनौ माह बीतने पर भी नहीं आया इस मद का बजट, शहर समेत गांव का विकास प्रभावित | Budget of public participation fund did not come even after 9 month | Patrika News

नौ माह बीतने पर भी नहीं आया इस मद का बजट, शहर समेत गांव का विकास प्रभावित

locationछिंदवाड़ाPublished: Jan 28, 2020 06:54:26 pm

Submitted by:

Rajendra Sharma

वित्तीय वर्ष पूरा होने के दो माह शेष

Budget

Budget

छिंदवाड़ा/ शहरी और ग्रामीण विकास के प्रस्ताव पिछले नौ माह से फाइलों में बंद पड़े हैं। अभी तक जनभागीदारी निधि का बजट नहीं आया है। इसको लेकर जनप्रतिनिधि कलेक्ट्रेट के चक्कर लगा रहे हैं। वित्तीय वर्ष 2019-20 के समापन के दो माह शेष होने पर उन्हें बेसब्री से इस बजट का इंतजार है।
जिला योजना कार्यालय के मुताबिक सामान्य क्षेत्र में सडक़, नाली, बाउंड्रीवॉल के लिए सरकार 50 फीसदी बजट देती है जबकि संस्थाओं को इतना ही राशि देनी पड़ती है। जबकि अनुसूचित जाति-जनजाति क्षेत्र में यह अनुपात 75 और 25 प्रतिशत का है। इस वित्तीय वर्ष की शुरुआत अप्रैल से जनवरी के बीच इस जनभागीदारी मद में राशि नहीं दी गई है। करीब छह करोड़ रुपए से अधिक प्रस्ताव लम्बित पड़े हैं। इस सम्बंध में जानकारी मांगे जाने पर जिला योजना अधिकारी यशवंत वैद्य का कहना है कि जनभागीदारी बजट जैसे ही आएगा, प्रस्तावों के अनुसार आवंटन किया जाएगा। फिलहाल इसका इंतजार बना हुआ है।

ट्रेंडिंग वीडियो