छिंदवाड़ा। इस वर्ष भी पोला पर्व बड़े उत्साह एवं उमंग के साथ गुरुवार को मनाया गया। इस अवसर पर निकली गुड़ी यात्रा में ढोल नगाड़े, गाजे-बाजे, डीजे के साथ सिवनी का अखाड़ा नृत्य, नृत्य करते हुए राधा कृष्ण शामिल हुए।
आयोजन में बैल जोडिय़ां सज धजकर निकलीं।
नंदी पर विराजमान महाकाल और आदिवासी नृत्य टोली आकर्षण का केंद्र रहे।
आयोजन में हजारों लोग शामिल हुए।
आयोजन में शामिल समिति के माध्यम से सहभागिता के लिए सम्मानित किया गया।
आकर्षक बैल जोडिय़ों ने सभी को लुभाया।
समापन पर श्रेष्ठ बैल जोडिय़ों को पुरस्कृत किया गया।