छिंदवाड़ा

बारातियों से भरी बस पलटी, 14 घायल

छिंदवाड़ा से बारातियों को लेकर पौनार जा रही बस तेंदनी में टायर फट जाने से अनियंत्रित होकर पलट गई । हादसे में करीब 14 बाराती घायल हो गए। इनमें बच्चे व महिलाएं भी हैं। सभी का अमरवाड़ा अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। बस में करीब 45 बाराती सवार थे। तेंदनी में टायर फटने पर चालक व परिचालक चलती बस से कूद गए। बारातियों में चीख-पुकार मच गई । बस अनियंत्रित होकर पलट गई।

छिंदवाड़ाJul 06, 2022 / 11:12 pm

Rahul sharma

Bus full of processions overturned, 14 injured

छिंदवाड़ा/अमरवाड़ा. छिंदवाड़ा से बारातियों को लेकर पौनार जा रही बस तेंदनी में टायर फट जाने से अनियंत्रित होकर पलट गई । हादसे में करीब 14 बाराती घायल हो गए। इनमें बच्चे व महिलाएं भी हैं। सभी का अमरवाड़ा अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार बस में करीब45 बाराती सवार थे। तेंदनी में टायर फटने पर चालक व परिचालक चलती बस से कूद गए। बारातियों में चीख-पुकार मच गई । बस अनियंत्रित होकर पलट गई। खबर मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे व बारातियों को बस से निकाला। मौके पर तहसीलदार छवि पंत ,नायब तहसीलदार सौरव मरावी, नगर निरीक्षक मोहन मसकोले भी पहुंच गए । घायलों को108 एम्बुलेंस से अमरवाड़ा हॉस्पिटल पहुंचाया। घायल निसार, जोया ,जैबुननिशा, शेख जिहान ,अमानत खास बी, रितिका, रफीका,अमरीन, मोहम्मद काकिल, शेख मिलान, नजमा बी, शेख काजलकर, मुस्कान, शेख रिहान का इलाज चल रहा है। पांढुर्ना नगर पालिका परिषद के दल ने मंगलवार को अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान राजीव गांधी मार्केट में दुकानों के बाहर सडक़ तक सजाए गए सामान को जब्त कर लिया। पांच दुकानों में 100 माइक्रोन से कम पॉलीथिन मिलने पर एक हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया। टीम में राजस्व निरीक्षक संजय कवडे, युवराज मर्सकोले, सुनील रगड़े, दिलीप बारबुवारे शामिल थे। शहर की गेसंस पब्लिक स्कूल को एसडीएम ने नोटिस जारी किया है। इसमें पालकों से चर्चा किए बिना विद्यार्थियों की यूनिफार्म बदलने ,पालकों को एक ही दुकान से महंगे दामों पर खरीदने के लिए विवश करने आदि को लेकर दो दिन में जवाब मांगा है। इधर पालकों ने ेयूनिफार्म की अधिक वसूली गई राशि को लौटाने की मांग की है। पालकों ने बताया कि प्रशासन की कार्रवाई के बाद भी बाजार में स्कूल यूनिफार्म की दुकान संचालित हो रही है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.