छिंदवाड़ा

बस-टैक्सी  स्टॉप बने मुसीबत

यात्री परेशान हो रहा

छिंदवाड़ाFeb 15, 2020 / 04:41 pm

sunil lakhera

बस-टैक्सी  स्टॉप बने मुसीबत

बोरगांव . गत दिन सुबह 11 बजे स्टॉप पर नहीं रुकी यात्री बस के पीछे दौड़ लगा रहा एक राहगीर मोटरसाइकिल से टकराया जिससे वह गम्भीर घायल हो गया। टैक्सी एवं बस तक पहुंचने सडक़ पार करते हैं दो ग्रामीण डिवाइडर से टकराकर घायल हो गए।
एनएच के नागपुर छिंदवाड़ा मार्ग के हालात ऐसे है कि यात्री बसों या टैक्सी के निश्चित स्टॉपेज के अभाव में यात्री परेशान हो रहा है। सडक़ों पर बने प्रतीक्षालय के सामने बस या टैक्सी नहीं रुकने से यह हालत बन रहे हैं। यहां के लोगों का कहना है कि बस चालक अपनी मर्जी से स्टॉप लेते हैं। बस और टैक्सी में बैठने के लिए यात्रियों को दौड़ लगानी पड़ती है एनएच में लगे रोड डिवाइडर भी इन परेशानियों का एक कारण है।
बोरगांव में पंकज दातारकर ने बताया कि सडक़ निर्माण के दौरान रोड डिवाइडर लगाने में आवागमन की सुविधा को अनदेखा किया गया है। ज्यादा समस्या औद्योगिक चौराहा बोरगांव में है। ग्रामीणों का कहना है कि सडक़ को पार कर यात्री को टैक्सी या बस तक पहुंचने में काफी दूरी तय तय करनी पड़ती है। सडक़ पर वाहनों के आवागमन का दबाव भय की स्थिति को निर्मित करता है

Home / Chhindwara / बस-टैक्सी  स्टॉप बने मुसीबत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.