scriptघंटों खड़ी रहती हैं बसें | Buses stand for hours | Patrika News

घंटों खड़ी रहती हैं बसें

locationछिंदवाड़ाPublished: Feb 21, 2020 04:31:38 pm

Submitted by:

sunil lakhera

बस स्टैंड पर अव्यवस्था

घंटों खड़ी रहती हैं बसें

घंटों खड़ी रहती हैं बसें

अमरवाड़ा. बस स्टैंड पर इन दिनों देखा जा रहा है कि कुछ बसें 8 से 10 घंटे तक अपने निर्धारित समय से पहले आ कर खड़ी हो जाती हैं । वहीं कुछ बसें तो बिना टाइमिंग की भी स्टैंड परिसर पर खड़ी रहती हैं जिससे अव्यवस्था और असुविधा बनती जा रही है।
जानकारी के अनुसार जो बस अपने निर्धारित गंतव्य की ओर रवाना होती है वह समय से 10 मिनट पूर्व आकर बस स्टैंड परिसर पर आना चाहिए। वहीं कुछ बस मालिक तो बस स्टैंड पर ही बस को सफाई और रिपेयरिंग कराते हैं। अपना पर्सनल गैरेज बना लेते लेते हैं जिसके कारण दर्जनों बसों का जमावड़ा बस स्टैंड पर रात्रि में रहता है । बस की आड़ लेकर चोर भी सक्रिय हो ेजाते हैं और यात्रियों को पैदल चलना भी दूभर हो जाता है बस स्टैंड के पीछे बाजार लगता है लेकिन यहां पर खड़ी बसों के कारण बाजार तक पहुंचना काफी परेशानियों से भरा होता हैं।
वही बस स्टेंड परिसर कुछ बस के चालक-परिचालक नित्य कर्म के साथ नशे में भी नजर आतेहैं। स्थानीयजनों ने यातायात प्रभारी और नगर निरीक्षक से व्यवस्था की मांग की है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो