छिंदवाड़ा

प्रबंधक पर दर्ज किया मामला

नेहरिया खदान में चार कामगारों की की मौत का मामला

छिंदवाड़ाOct 29, 2018 / 05:25 pm

Sanjay Kumar Dandale

coal mine

परासिया. नेहरिया भूिमगत कोयला खदान में रूफ फाल होने से कोयला चटटान तथा मलबे के नीचे दबकर चार कामगारों की मौत के मामले में जांच शुरू हो गई है। अमरवाडा पुलिस ने खान प्रबंधक अभिकांत खोबरागडे एवं अन्य के विरुद्ध भादवि धारा 337, 120 बी, 304 ए के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। जांच में और अधिकारियों पर गाज गिर सकती है। खान दुर्घटना की जांच कई स्तरों पर की जाएगी जिसमें डिप्टी डायरेक्टर माइंस सेफ्टी और विभागीय जांच अलग से की जाएगी। इसके अलावा कोल इंडिया सेफ्टी बोर्ड के सदस्य, वेकोलि मुख्यालय तथा पेंच स्तर की त्रिपक्षीय सुरक्षा समिति के सदस्य दुर्घटना के कारणो की विस्तृत जांच कर अपनी रिपोर्ट उच्च प्रबंधन को सौंपेगे। हालांकि घटना की गंभीरता को देखते हुए न्याययिक जांच की मांग श्रम संगठनों द्वारा की जा रही है। दुर्घटना में प्रथम दृष्टया लापरवाही की बात सामने आई है। कोल इंडिया सेफ्टी बोर्ड के सदस्य बीके राय ने स्पष्ट कहा है कि सिस्टैमिटक सपोर्ट रूल एसएसआर का पालन नहीं किया गया डिप्लेरिंग एज की अनदेखी की गई और स्थाई कार्य में नियम विरुद्ध तरीके से ठेका मजदूरों से काम लिया गया। घटना स्थल दिखाने ले गए अधिकारी को खुद रास्ते का पता नहीं था जबकि वह पिछले चार वर्षों से वह पदस्थ है इससे साफ जाहिर होता है कि अधिकारी नियमित खदान के भीतर जाकर निरीक्षण नहीं करते थे। रुफ जांच करने वाली एंकर टेस्टिंग मशीन भी वहां मौजूद नहीं थी। स्ट्रेचरी रिपोर्ट नहीं दिखाई गई जबकि यह खदान संचालन का महत्वपूर्ण दस्तावेज होता है यदि उसमें छोटी-बड़ी गड़बडिय़ों को लिखा गया होता और समय रहते सुधार किया गया होता तो संभवत: इतनी बड़ी घटना से बचा जा सकता था।

 

Home / Chhindwara / प्रबंधक पर दर्ज किया मामला

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.