scriptभाजपा जिलाध्यक्ष पर दर्ज हो मामला | Case should be registered against BJP District President | Patrika News

भाजपा जिलाध्यक्ष पर दर्ज हो मामला

locationछिंदवाड़ाPublished: Oct 21, 2021 07:15:24 pm

पूर्व मुख्यमंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के संबंध में सोशल मीडिया पर भाजपा जिलाध्यक्ष विवेक बंटी साहू द्वारा की गई अनर्गल टिप्पणी का एनएसयूआई ने विरोध किया है।

against BJP District President

against BJP District President

छिंदवाड़ा/परासिया. पूर्व मुख्यमंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के संबंध में सोशल मीडिया पर भाजपा जिलाध्यक्ष विवेक बंटी साहू द्वारा की गई अनर्गल टिप्पणी का एनएसयूआई ने विरोध किया है। इस मामले को लेकर एनएसयूआइ ने पुलिस अधीक्षक के नाम ज्ञापन थाना प्रभारी प्रतीक्षा मार्को को सौंपा।
जिला महासचिव वरूण जायसवाल, विधानसभा प्रभारी इरशाद बेग, जिला सचिव अमन वारसी ने बताया कि भाजपा जिला अध्यक्ष बंटी साहू ने सोशल मीडिया पर कमलनाथ के बारे में आपत्तिजनक बातें लिखी हैं। जिसका एनएसयूआई विरोध करता है और प्रकरण दर्ज करने की मांग करता है। ज्ञापन सौंपने वालों में हाशिम अंसारी, सचिन सूर्यवशी, रिंके श यादव पवन धुर्वे, सागर सोनी, सौरभ डेहरिया, राहुल विश्वकर्मा शामिल थे।
अमरवाड़ा. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के खिलाफ सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करने पर एनएसयूआई ने भाजपा जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू और अर्पण मैद के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की और थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान एनएसयूआई प्रभारी भूपेन्द्र सिंह पटेल ,युवा कांग्रेस अध्यक्ष अनुभव सिंह परिहार, आई टी सेल अध्यक्ष दीपक वर्मा, जिला महासचिव अतुल यादव, नीरज उसरेठे ,श्याम इनवाती एनएसयूआई ब्लाक अध्यक्ष सत्येंद्र पटेल ,पंकज पटेल ,अभय चौरसिया ,अरशद खान, चंचलेश उइके, रामनाथ उइके ,पवन ,संदीप वर्मा ,आकाश उइके, अखिलेश कुरचे ,प्रमोद उइके, राजेंद्र कुरचे वकार्यकर्ता उपस्थित थे
उमरेठ. ब्लॉक अध्यक्ष नवीन बाउस्कर के नेतृत्व में उमरेठ थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपकर बंटी साहू के विरूद्ध मामला दर्ज करने की मांग की है। एनएसयूआई ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र ही भाजपा जिलाध्यक्ष के विरूद्ध एफआईआर दर्ज नहीं की जाती है तो जिला स्तर पर धरना आंदोलन और भाजपा कार्यालय का घेराव किया जाएगा । इस दौरान नगर कांग्रेस अध्यक्ष जयप्रकाश साहू, युवा कांग्रेस अध्यक्ष टिंकू साहू, एनएसयूआई उपाध्यक्ष प्रदीप साहू, नगर अध्यक्ष संदीप साहू,राजा साहू,अजय साहू, छोटू शाह, हाशिम शाह, कुलदीप ढोके, शुभम वायकर, सौरभ साहू सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
पांढुर्ना. सोशल मीडिया पर भाजपा के पदाधिकारियों द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को लेकर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी का एनएसयूआइ ने विरोध किया है। संगठन के पदाधिकारियों ने ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की है। ब्लॉक एनएसयूआई अध्यक्ष अवेज सौदागर, उपाध्यक्ष दिपांधु भारद्वाज, सचिव और एससी प्रकोष्ठ अध्यक्ष सिद्वार्थ बंटी मोटघरे, सचिव निरंकेश कवड़ेती व अन्य ने नांदनवाड़ी चौकी प्रभारी व पुलिस थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंप कर बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री के खिलाफ जिला भाजपा अध्यक्ष विवेक साहू ने अनर्गल टिप्पणी की है। पुलिस से कार्रवाई की मांग की गई है।
सौंसर. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के खिलाफ सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करने पर एन एनएसयूआई ने भाजपा जिलाध्यक्ष विवेक बंटी साहू और अर्पण मैद के विरुद्ध कार्यवाही की मांग करते हुए थानाप्रभारी को ज्ञापन सौंपा। ब्लॉक एनएसयूआई सौंसर ने साहू एवं अर्पण मैद के विरुद्ध प्रकरण दर्ज करने की मांग की। इस दौरान ब्लॉक एनएसयूआई अध्यक्ष मनीष रुंघे, एनएसयूआई आईटी सेल अध्यक्ष पिंटू गजामे, नोमान खान, आशुतोष फ साटे, गणेश गौतम, नगर अध्यक्ष अक्षय सोमकुंवर, देवेंद्र मंगरोले, दानिश शेख, अयाज पठान, हर्षल पुरी , जितेश बिंजवाड, चंद्रमणि बंसोड़, आदित्य दुफारे, मोहसिन शेख व एनएसयूआइ कार्यकर्ता उपस्थित थे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो