सीएसपी मोतीलाल कुशवाह ने बताया कि मोहखेड़ थाना क्षेत्र के ग्राम सेमाढ़ाना में छिंदवाड़ा निवासी अतीक अहमद नामक युवक का बूचड़ खाना एक टिन के शेड में संचालित हो रहा था। इसकी सूचना मोहखेड़ पुलिस को दी गई जिसके बाद पुलिस बल मौके पर पहुंचा तो अतीक अहमद का बेटा मिला। पूछताछ करने पर उसने बताया कि उनके पास भैंसा को काटने की अनुमति है, लेकिन रात करीब 9.30 बजे तक अनुमति से सम्बंधित एक भी दस्तावेज उनके द्वारा पुलिस और प्रशासन की टीम के समक्ष पेश नहीं किया गया था। पुश चिकित्सकों के द्वारा अवशेष की जांच की गई साथ ही एफएसएल की टीम ने यहां से मवेशियों के अवशेष का सेम्पल लेकर जांच के लिए भेज दिया है। अनुमान के तौर पर अधिकारियों ने बताया कि मौके से एक छोटे ट्रक को भरने लायक मवेशियों का अवशेष टीन के शेड में रखा हुआ है। पुलिस की एक टीम अतीक अहम की तलाश में जुटी थी, लेकिन समाचार लिखे जाने तक वह पुलिस के हाथ नहीं लगा था।
चार से संचालित होना बताया जा रहा
सीएसपी मोतीलाल कुशवाह ने बताया कि प्राथमिक पूछताछ के दौरान सामने आया है कि करीब 4 साल से यह संचालित है और जबलपुर की किसी फार्म कम्पनी को अवशेष सप्लाई करता था। जिस जमीन पर टीन शेड बना हुआ है वह किस व्यक्ति के नाम पर दर्ज है इसकी जांच के लिए मौके पर सम्बंधित हल्का पटवारी को देर रात मौके पर बुलाया गया। सीएसपी कुशवाह का कहना है कि गोवंश के अवशेष होने की अशंका को इनकार नहीं किया जा सकता है। जांच पूरी होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
गोवंश अवशेष होने का संदेह है
जांच पशु चिकित्सा विभाग को सौंपी गई है। रिपोर्ट आते ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। मौके पर गोवंश के अवशेष्ज्ञ होने का संदेह है।
-श्रेयांस कुमट, एसडीएम, सौंसर