scriptCaught a truck carrying Mecca without permission, fined 50 thousand ru | बिना अनुज्ञा मक्का ले जाते ट्रक को पकड़ा, 50 हजार रुपए जुर्माना | Patrika News

बिना अनुज्ञा मक्का ले जाते ट्रक को पकड़ा, 50 हजार रुपए जुर्माना

locationछिंदवाड़ाPublished: Dec 27, 2021 05:56:58 pm

Submitted by:

Rahul sharma

कृषि उपज मंडी के उडऩदस्ता दल ने संयुक्त संचालक मंडी बोर्ड के निर्देश पर एक ट्रक की जांच की। अधिसूचित कृषि उपज मक्का का अवैध रूप से परिवहन करते हुए पाए जाने पर उडऩदस्ता दल ने 50 हजार 435 रुपए जुर्माना वसूल किया । ट्रक में कुल 303.1 क्विंटल मक्का भरा हुआ था।

truck.jpg
Caught a truck carrying Mecca without permission, fined 50 thousand rupees
छिन्दवाड़ा/पांढुर्ना. कृषि उपज मंडी के उडऩदस्ता दल ने संयुक्त संचालक मंडी बोर्ड के निर्देश पर एक ट्रक की जांच की। अधिसूचित कृषि उपज मक्का का अवैध रूप से परिवहन करते हुए पाए जाने पर उडऩदस्ता दल ने 50 हजार 435 रुपए जुर्माना वसूल किया । ट्रक में कुल 303.1 क्विंटल मक्का भरा हुआ था। प्रकरण दर्ज: इकलहरा की होटल में सट्टा पर्ची काटने की सूचना मिलने पर तहकीकात के लिए गए सहायक उप निरीक्षक जीत सिंह बघेल पर पेट्रोल की कुप्पी फेंकने और इस दौरान उनके हाथ के पंजे के झुलसने की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने बताया किआरोपी संतोष(४३) उर्फ यम वर्मा पिता स्व. शिवशंकर वर्मा ने पेट्रोल से भरी जलती हई कुप्पी उछालकर कपड़ों पर गिरा दी। इससे एएसआई जीत बघेल का हाथ झुलस गया। आरोपी के खिलाफ धारा 324 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। कोरोना गाइडला्र की पालना के लिए पुलिस सख्त हो गई है। शनिवार को पुलिस ने अमरवाड़ा बस स्टैंड पर बिना मास्क लगाए घूम रहे आठ व्यक्तियों से १६०० रुपए जुर्माना वसूला। हर व्यक्ति से 200 रुपए जुर्माना लिया गया।जमुनिया में प्रधान आरक्षक इंद्रजीत सिंह ठाकुर ने राजकुमार के घर के पीछे से महुआ की शराब बरामद कर आबकारी अधिनियम में मामला दर्ज किया।चांदामेटा के भैंस बाजार के पास एक बड़े गड्ढे की वजह से हादसे का डर रहता है। इस ओर नगर पंचायत का ध्यान नहीं है। गड्ढा रोड के किनारे होने के कारण दुर्घटना की आशंका बनी रहती है । बदबू के कारण बीमारियां फैलने का डर है । लोगों ने बताया इसकी जानकारी नगरपालिका को है ,लेकिन इसकी मरम्मत नहीं की जा रही।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.