रेत से भरे आठ ट्रैक्टर और एक डम्पर पकड़ा
सांवगा मालेगाव रेत खदान से गत दिवस लोधीखेड़ा पुलिस टीम ने रेत का अवैध परिवहन करते आठ ट्रैक्टर पकडक़र पुलिस सहायता केंद्र रेमंड चौक पर लाकर खड़ा कराया है।

छिंदवाड़ा/पारडसिंगा . सांवगा मालेगाव रेत खदान से गत दिवस लोधीखेड़ा पुलिस टीम ने रेत का अवैध परिवहन करते आठ ट्रैक्टर पकडक़र पुलिस सहायता केंद्र रेमंड चौकी पर लाकर खड़ा कराया है। लोधीखेड़ा थाना प्रभारी मनीष कुमार भदोरिया ने बताया कि इन आठों ट्रैक्टरों पर बिना रॉयल्टी के परिहन करने पर प्रकरण बनाया गया।
चौकी प्रभारी ने पकड़ा रेत से भरा डम्पर
बड़चिचोली. ग्राम बड़चिचोली चौकी प्रभारी के द्वारा रात्रि गश्त करते हुए साईंखेड़ा पाटी के पास बिना रॉयल्टी वाला तथा ओवरलोड डम्पर पकड़ा।
पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल के निर्देशों में रात्रि गश्त के दौरान रेती से भरा डम्पर पकड़ा। चौकी प्रभारी द्वारा डम्पर के ड्राइवर से रॉयल्टी दिखाने के लिए कहा तो रॉयल्टी नहीं पाई गई। इसी दौरान चौकी प्रभारी ने डम्पर क्र. एमएच 27 बीएक्स 1568 को बिना रॉयल्टी के परिहन करने पर प्रकरण बनाया और चौकी में लाकर खड़ा किया है। कार्रवाई चौकी प्रभारी नारायण सिंह बघेल, प्रधान आरक्षक जय सिंह ठाकुर ने की।
अब पाइए अपने शहर ( Chhindwara News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज