
CCTV camera
छिंदवाड़ा/मोहगांव. लगभग तीस हजार से अधिक आबादी वाले मोहगांव में गत कुछ माह से आपराधिक वारदातें बढ़ गई है। ऐसे में नगर के चौक -चौराहों व मुख्य सडक़ों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने की जरूरत महसूस की जा रही है। नागरिकों ने बताया कि अपराधिक तत्वों ने पिछल दिनों नगर परिषद के स्वागत द्वार के शिलान्यास पत्थर को नुकसान पहुंचाया था।
इसी 19 जनवरी को दिनदहाड़े भवानी मंदिर और साईं मंदिर की दानपेटी से लगभग 30 हजार रुपए की चोरी हुई। पुलिस को अभी सुराग नहीं लगा है। एक पखवाड़े पहले मोहगांव जलाशय निर्माण कार्य से 20 टन के लोहे की प्लेट चोरी हो गई। एक प्लेट करीब 60 किलो की है। अब तक ऐसी 50 से 60 प्लेटें चोरी हो चुकी है । मोगा थाना पुलिस आज तक सुराग नहीं लगा पाई है। इसी तरह नवंबर में चोर मौका नगर के कोठे को तोडक़र कपास चुरा ले गए। गांवों से भी कपास की चोरी हुई। लोगों का कहना है कि वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए नगर परिषद को सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने चाहिए।
लापरवाही बरत रहे
अपराधिक घटनाओं की जानकारी होने के बावजूद प्रशासन उचित कदम नहीं उठा रहा। लगता है कि अधिकारियों को आम जनता से कोई लेना-देना ही नहीं है ।
वीरेन्द्र घाटोड़, ग्रामीण
पहल की जाए
बीते एक वर्ष से नगर में चोरी की कई वारदातें हुई हैं। सीसीटीवी की सहायता से वारदातों पर अंकुश लगाया जा सकता है। नगर परिषद लगवाएं।
संजय निकाजू, ग्रामीण
करें सहयोग
&दुकानदारों को अपनी दुकानों के सामने सीसीटीवी कैमरा लगाने के लिए कहा गया है। समर्थ लोगों को सहयोग करना चाहिए। पुलिस नियमित गश्त लगा रही है ।
खेलचंद पटले, टीआई मोहगांव
Published on:
23 Jan 2022 07:53 pm
बड़ी खबरें
View Allछिंदवाड़ा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
