घटिया स्ट्रीट लाइट लगाने पर अनुबंध समाप्त करने का निर्णय
छिंदवाड़ाPublished: Jul 27, 2023 07:06:26 pm
एनर्जी कम्पनी द्वारा स्ट्रीट लाइट और सरकारी भवनों में लगाई घटिया लाइट को लेकर अनुबंध समाप्त करने का निर्णय लिया गया। इस संबंध में कार्यवाही के लिए शासन को प्रस्ताव प्रेषित किया जाएगा।


cDecision to terminate the contract for installation of substandard
छिंदवाड़ा/परासिया. नगरीय संस्थाओं में एनर्जी कंपनी के घटिया स्ट्रीट लाइट लगाने का आरोप पदाधिकारियों ने लगाया था। नगर परिषद बरकुही की बैठक में 8 बिंदुओं पर विचार विमर्श हुआ। एनर्जी कम्पनी द्वारा स्ट्रीट लाइट और सरकारी भवनों में लगाई घटिया लाइट को लेकर अनुबंध समाप्त करने का निर्णय लिया गया। इस संबंध में कार्यवाही के लिए शासन को प्रस्ताव प्रेषित किया जाएगा। बैठक में ठेका लेकर काम नहीं करने वाले ठेकेदारों के खिलाफ कार्रवाई करना प्रस्तावित किया गया। दो ठेकेदारों की अमानत राशि जब्त कर उन्हे ब्लेक लिस्ट किया जाएगा। कायाकल्प योजना में 41 लाख के विकास एवं निर्माण कार्य विभिन्न वार्डो मे कराए जाएंगे।
कम्पनी पर लग रहे हैं आरोप: पिछले दिनों बडक़ुही, न्यूटन, चांदामेटा के परिषद अध्यक्षों तथा विधायक ने कंपनी पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया था। एनर्जी कम्पनी ने 65 और 35 वॉट क्षमता की लाइट की जगह 32 और 16 वॉट की लाइटें लगाई। बिल कम होने की बात कही थी, लेकिन बिजली बिलों में कमी नहीं हुई है। वर्तमान में सौ लाइट खराब अथवा बंद हैं। कंपनी ने 302 लाइट नहीं लगाई।
नए नल कनेक्शन पर शुल्क निर्धारित
जल आवर्धन योजना के तहत नगर में 1500 नल कनेक्शन है। कम्पनी से 8 माह पहले योजना नगर प्रशासन को हस्तांतरित हुई है। परिषद ने निर्णय लिया कि अब नए नल कनेक्शन पर 1,750 रुपए अमानत राशि उपभोक्ता से जमा करवाई जाएगी। वहीं कनेक्शन में लगने वाली सामग्री मजदूरी का खर्च उपभोक्ता को स्वयं वहन करना पड़ेगा। राशन कार्ड से नाम कटाने अथवा जुड़वाने पर 10 रुपए शुल्क लिया जाएगा। एनर्जी कम्पनी द्वारा स्ट्रीट लाइट और सरकारी भवनों में लगाई घटिया लाइट को लेकर अनुबंध समाप्त करने शासन को प्रस्ताव प्रेषित किया जाएगा।