scriptपौधरोपण कर मनाया हरियाली महोत्सव | Celebrated Hariyali Festival by planting saplings | Patrika News

पौधरोपण कर मनाया हरियाली महोत्सव

locationछिंदवाड़ाPublished: Aug 02, 2021 12:20:34 pm

Submitted by:

Rahul sharma

गायत्री शक्तिपीठ सौंसर में रविवार को हरियाली महोत्सव मनाया गया। महिलाओं ने पौधे लगाए व सुंदर कांड का पाठ किया ।

plantation in colleges

plantation in colleges

छिन्दवाड़ा/सौंसर. गायत्री शक्तिपीठ सौंसर में रविवार को हरियाली महोत्सव मनाया गया। महिलाओं ने पौधे लगाए व सुंदर कांड का पाठ किया । साथ ही शिक्षिका इंदुबाई गाढ़वे का सेवानिवृत्त होने पर शाल
श्रीफ ल भेंटकर सत्कार किया गया। कार्यक्रम में गायत्री परिवार की निशा काले,संगीता लोणारे, नलु बेंडे, लक्ष्मी प्रजापति, ममता वंजारी, ज्ञानेश्वरी बिसेन, ऊषा पाटील, किरण मालवीय, प्रेमलता तिवारी, मीना येलकर, किरण पलेरिया, संगीता बर्वे, भक्ति चौधरी सहित अनेक महिलाओं ने सहभागिता की।महिलाओं ने पौधों की देखरेख का संकल्प लिया। इस दौरान गायत्री शक्तिपीठ के पदाधिकारी भी मौजूद थे। अंबाड़ा क्षेत्र में पौधरोपण: कौशर अली फाउंडेशन द्वारा अंबाडा बस स्टॉप क्षेत्र,दुर्गा मंदिर प्रांगण एवं समता बौद्ध विहार परिसर में पौधों का रोपण किया गया । करीब 40 पौधे लगाए गए। इस अवसर पर फाउंडेशन के जावेद अली बेग, वसीम राजा, कोल मजदूर यूनियन उपाध्यक्ष हरीशचंद्र प्रजापति, एडवोकेट कपिल ठाकर, जनपद सदस्य अकबर अली, कय्यूम बेग, सहित फाउंडेशन के सदस्य उपस्थित रहे। वक्ताओं ने पर्यावरण संरक्षण के लिए अधिकाधिक पौधे लगाने को प्रेरित किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो