छिंदवाड़ा

इन समाजों ने मनाई बाबा साहेब की जयंती

कतिया समाज और रविदास समाज ने याद किया योगदान

छिंदवाड़ाApr 15, 2019 / 12:04 pm

Rajendra Sharma

Celebrated of Dr. Bhimrao Ambedkar Jayanti

छिंदवाड़ा. कतिया समाज कल्याण संस्था जिला छिंदवाड़ा समिति ने रविवार को बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयंती के उपलक्ष्य में षष्ठीमाता मंदिर परासिया रोड में डॉ. भीमराव अम्बेडकर के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर द्वीप प्रज्ज्वलन किया। इस अवसर पर कतिया समाज के अध्यक्ष अमीरचंद बेलवंशी ने संविधान निर्माता भारत रत्न के जीवन पर प्रकाश डालकर उन्हें शिक्षा के क्षेत्र में क्रांति लाने का अग्रदूत बताया। डॉ. अम्बेडकर ने अनुसूचित जाति वर्ग को अपने अधिकारों के प्रति सजग रहकर समाज विकास करनेे की प्रेरणा दी। डॉ. अंबेडकर के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर समाज के उपाध्यक्ष गुरुदयाल बेलवंशी, सचिव मोहन बेलवंशी, कृषि विभाग प्रभारी सुंदर नागवंशी, विधि प्रकोष्ठ युवा वर्ग से प्रमोद बेलवंशी, हजारी लाल शिववंशी, अशोक आम्रवंशी, ओमकार मेंहगिया, उमेश कुमार गोहिया, रामकुमार जावरे, सेवाराम बेलवंशी ने सामाजिक एकता विषय पर उद्बोधन दिया। उपरोक्त जानकारी मोहन बेलवंशी ने दी।
अध्यक्ष उर्जा विभाग ने देते हुये बताया कि कतिया समाज का जिला स्तरीय अंबेडकर जयंती विशाल कार्यक्रम अनुसूचित जाति समसरता मंच के संयुक्त आव्हान पर कल दिनांक 16 अपै्रल को 11 बजेे सेे पोला ग्राउण्ड छिदवाड़ा में कतिया समाज के सैंकड़ों स्वजातीय बंधुओं व महिलाओं की उपस्थिति में उत्साह पूर्वक किया जाना है, जिसमें जिला समिति की ओर से समस्त जिला एवं विकासखण्ड पदाधिकारियों, कार्यकर्तागणों और स्वजातीय बंधुओं एवं माता-बहनों से अधिक से अधिक संख्या में पधारने का अनुरोध किया गया है ।
संत रविदास समाज ने हर्षोल्लास से मनाई जयंती

बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती स्थानीय गुरु रविदास मंदिर वार्ड नंबर 23 में जिला संत शिरोमणि गुरु रविदास समिति के तत्वावधान में एवं महिला समिति के नेतृत्व में मनाई गई।
जिला समिति के सचिव श्याम अहिरवार ने बताया कि बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। समाज के बच्चों ने केक काटा एवं रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। महिलाओं ने बाबा साहब के जीवन पर परिचय डालते हुए समानता के अधिकार के संबंध में विचार रखे। समाज के वरिष्ठजनों ने बाबा साहब के योगदान को बताया। इसके बाद अंबेडकर तिराहा पहुंचकर बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। बड़ी संख्या में समाज के लोग मौजूद थे।

Home / Chhindwara / इन समाजों ने मनाई बाबा साहेब की जयंती

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.