scriptचाचा नेहरू को किया याद | chacha Nehru | Patrika News

चाचा नेहरू को किया याद

locationछिंदवाड़ाPublished: Nov 15, 2019 11:18:14 pm

Submitted by:

arun garhewal

बाल रंग मेला आयोजित किया गया।

चाचा नेहरू को किया याद

चाचा नेहरू को किया याद

छिंदवाड़ा. जुन्नारदेव. बाल दिवस पर बाल रंग मेला का हुआ आयोजन में नन्हें मुन्नों ने आकर्षक वेशभूषा रखा। क्षेत्र के प्रत्येक आंगनबाड़ी केंद्र पर बाल रंग मेला आयोजित किया गया। इस अवसर पर ईईसी समन्वयक अमित चतुर्वेदी ने कहा कि शाला पूर्व शिक्षा को रोचक एवं रुचि पूर्ण बनाने तथा सामुदायिक सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए बाल दिवस अच्छा अवसर है। परियोजना अधिकारी प्रेरणा मर्सकोले ने बाल मेले का मुख्य उद्देश्य आंगनबाड़ी में बच्चों के सीखने एवं शाला पूर्व शिक्षा के लिए सहज वातावरण निर्मित करना बताया। इस दौरान बाल मेले के दौरान वहां के बच्चों को मिस्टर क्लीन, हेल्दी बेबी पुरस्कार से सम्मानित किया गया। बाल मेले में बच्चों द्वारा बनाई गई पेंटिंग, ग्रीटिंग कार्ड और मिट्टी के खिलौने की प्रदर्शनी लगाई गयी।

फैंसी ड्रेस, गीत-कविता, नाटक का प्रदर्शन भी किया गया। बाल दिवस पर सबसे स्वस्थ बच्चे को हेल्थी पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में बीपीए संजय बुनकर, समस्त पर्यवेक्षक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं ने सहभागिता दी। इसके अतिरिक्त बाल रंग मेले में चित्रकला प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।

शासकीय महाविद्यालय जुन्नारदेव में एक वर्ष तक पं. जवाहरलाल नेहरू की जयंती से कार्यक्रमों के आयोजन शुरू हुए। इस दौरान गुरुवार को संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य अतिथि नगरपालिका उपाध्यक्ष अरूणेष जयसवाल ने पं. नेहरू के जीवन पर प्रकाश डाला। महाविद्यालय के छात्र विजय आम्रवंषी ने देशभक्ति की कविताओं से समां बांध दिया। कार्यक्रम के अध्यक्ष प्राचार्य डॉ. वायके शर्मा थे व संयोजक डॉ. संगीता वाशिंगटन ने द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया। इस दौरान डॉ. पी. अजवानी, डॉ. एके ताण्डेकर, प्रो. एएनके राव, डॉ. संगीता वाशिंगटन डॉ. रश्मि नागवंशी एवं डॉ. एसके शेण्डे ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम के दौरान प्रो. पीसी दुसाद, प्रो. आरडी वाडिवा, आरके चन्देल, मनोज मालवीय, मो. वसीम, डॉ. आर सोनपुरे, नेहा झारिया, पुष्पा बरडे, नारद सिंह यादव, डॉ. शिलावंती मस्करे, डॉ. सुप्रिया साहू, डॉ. पल्लिविका आर्य, सुधीर साहू, एस बरवड़े, कीर्ति साहू, नीलू साहू, लक्ष्मीप्रसाद नागवंशी सहित समस्त महाविद्यालय स्टाफ एवं छात्र/छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो