scriptचड्डी-बनियान गैंग का Alert, कारोबारी दंपति को बंधक बनाकर की डकैती, लाखों के जेवर और कैश लेकर फरार | Chaddi Baniyan gang robbed business couple taking them hostage escaped with jewellery and cash worth lakhs MP News | Patrika News
छिंदवाड़ा

चड्डी-बनियान गैंग का Alert, कारोबारी दंपति को बंधक बनाकर की डकैती, लाखों के जेवर और कैश लेकर फरार

MP News : डकैतों ने कारोबारी दंपत्ति को उन्हीं के घर में बंधक बनाया और लाखों के सोने – चांदी के जेवर समेत कैश लूटकर फरार हो गए। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है।

छिंदवाड़ाAug 03, 2024 / 04:24 pm

Faiz

MP News
MP News : मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले से पिछले दिनों अलग हुए पांढुर्णा जिले में इन दिनों चड्डी-बनियान गैंग का आतंक देखने को मिल रहा है। जिले के अंतर्गत आने वाले सौंसर में गैंग ने डकैती की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। डकैतों ने कारोबारी दंपत्ति को उन्हीं के घर में बंधक बनाकर लाखों के सोने – चांदी के जेवर समेत कैश लूटकर फरार हो गए हैं। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है। फिलहाल, डकैती की इस के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।
बताया जा रहा है कि ये सनसनीखेज वारदात शुक्रवार देर रात को घटी है। चड्डी-बनियान गैंग के 6 से 7 डकैतों ने घर में घुसकर पहले कारोबारी दंपति को बंधक बनाया। फिर उसके बाद लाखों के जेवर और नगद रुपए लेकर फरार हो गए। हालांकि, बदमाशों के घर से फरार होते ही देर रात को दंपति ने पुलिस को डकैती की सूचना दो दी थी। सुबह साढ़े 4 बजे से पुलिस आरोपियों को तलाश रही है।
यह भी पढ़ें- साढ़े 5 लाख की लूट का खुलासा, पुलिस ने फरियादी के दोस्तों को किया गिरफ्तार, चौंका देगी वजह

हथियारों के दम पर दंपत्ति को बनाया बंधक

पीड़ित दंपत्ति के अनुसार, वारदात रात करीब साढ़े 3 से 4:00 बजे के बीच की है। सौसर के सिविल लाइन थाना इलाके में रहने वाले कपास कारोबारी राजेंद्र सावल के मकान में आधी रात को आधा दर्जन से अधिक बदमाश घुस आए थे। यहां हथियारों के जोर पर उन्होंने न सिर्फ डरा-धमका कर बंधक बनाया। बल्कि घर में रखे 16 तोले सोने के जेवरात और लाखों के चांदी के जेवरात समेत 25 हजार से अधिक की नगदी लेकर फरार हो गए।
यह भी पढ़ें- Bribe Case : लेबर कमिशनर ऑफिस में 30 हजार रिश्वत लेते पकड़ाया अफसर, लोकायुक्त ने रंगे हाथ दबोचा

आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

फिलहाल, दंपत्ति की शिकायत के बाद से पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है। पूरे इलाके के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। लेकिन अबतक आरोपियों का कोई सुराग नहीं लग सका है। हालांकि, पुलिस जल्दी ही आरोपियों को दबोचने का दावा कर रही है।

Hindi News/ Chhindwara / चड्डी-बनियान गैंग का Alert, कारोबारी दंपति को बंधक बनाकर की डकैती, लाखों के जेवर और कैश लेकर फरार

ट्रेंडिंग वीडियो