scriptशिशु देखभाल के साथ पोषण विषय में अध्ययन का मौका | Chance to study nutrition with child care | Patrika News

शिशु देखभाल के साथ पोषण विषय में अध्ययन का मौका

locationछिंदवाड़ाPublished: May 14, 2019 11:49:59 am

Submitted by:

Rajendra Sharma

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं-सहायिकाओं का सेमिनार

aganwari

aganwari

छिंदवाड़ा. आंगनबाड़ी केंद्रों में महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य की देखभाल, उनके पोषण के साथ महिला सशक्तिकरण आदि विषयों का विस्तृत अध्ययन भी कार्यकर्ताएं और सहायिकाएं कर सकती हंै। इससे वे विषय और अच्छे से समझ सकेंगी। मैदानी स्तर पर कार्य करने में इससे फायदा मिलेगा। दानियलनस कॉलेज में इग्नू के अध्ययन केंद्र में गत दिवस एक सेमिनार इन्हीं महिला कार्यकर्ताओं के लिए आयोजित किया गया।
केंद्र के प्रभारी प्रो. रविंद्र नाफड़े, प्राचार्य डॉ. शालेम अल्बर्ट के साथ गैर सरकारी संगठन से जुड़े श्यामलराव मौजूद थे। आंगनबाड़ी प्रशिक्षण केंद्र की प्राचार्य माया चौबे भी इस मौके पर उपस्थित थीं। सहायक समन्वयक प्रो. रविंद्र नाफड़े ने बताया कि लगभग 80 महिलाओं ने इसमें उपस्थिति दी। उन्हें इग्नू के पोषण आहार, महिला सशक्तिकरण, शिशु देखभाल, एचआइवी एड्स परामर्श, शिक्षा में डिप्लोमा के बारे में जानकारी दी गई। जीवन कौशल और रोजगार को इससे कैसे उपयोगी बनाया जा सकता है, यह भी बताया गया। अध्ययन केंद्र के समन्वयक डॉ. शालेम अल्बर्ट ने इस विषय पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने बताया कि कॉलेज के अध्ययन केंद्र में ही प्रशिक्षण लेकर परीक्षा दी जा सकती है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो