scriptअमेरिका से आए प्रोफेसर ने दी महत्वपूर्ण जानकारी | Chemistry division | Patrika News

अमेरिका से आए प्रोफेसर ने दी महत्वपूर्ण जानकारी

locationछिंदवाड़ाPublished: Feb 28, 2020 11:22:18 am

पीजी कॉलेज में विज्ञान दिवस पर कार्यक्रम आयोजित

अमेरिका से आए प्रोफेसर ने दी महत्वपूर्ण जानकारी

अमेरिका से आए प्रोफेसर ने दी महत्वपूर्ण जानकारी



छिंदवाड़ा / शासकीय पीजी कॉलेज के रसायनशास्त्र विभाग में विज्ञान दिवस के उपलक्ष्य में कार्यशाला आयोजित की गई।
कार्यशाला में प्रमुख वक्ता फ्लोरिडा यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर डॉ.सुरेन्द्र सक्सेना ने विज्ञान संकाय के विद्यार्थियों को परम्परागत ऊर्जा एवं हाइड्रोजन ऊर्जा के भविष्य में उपयोग के बारे में विस्तृत जानकारी दी। विभागाध्यक्ष डॉ.इरफान अहमद ने बताया कि प्रो.सुरेन्द्र सक्सेना छिंदवाड़ा के ही निवासी हैं। प्रो. सक्सेना एक प्रख्यात जियोलॉजिस्ट हैं, वे फ्लोरिडा की अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय में हाइड्रोजन फ्यूल में सन् 1999 से काम कर रहे हैं, जिसका उन्हें पैटेंट भी प्राप्त है। पीजी कॉलेज में उन्होंने अपने अल्प प्रवास के दौरान तीनों रसायनशास्त्र प्रयोगशालाओं का भ्रमण किया एवं एक रिसर्च लैब की आवश्यकता बताते हुए महत्वपूर्ण जानकारी दी। साथ ही उन्होंने आश्वासन दिया कि अगर कॉलेज में रिसर्च लैब तैयार होती है तो उनका मार्गदर्शन विद्यार्थियों को मिलेगा। कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ.कीर्ति श्रीवास्तव, डॉ. आभा वर्मा, प्रो. साधना जैन, डॉ. अमित अग्रवाल, डॉ. जीवी ब्रम्हे, डॉ. अरुणा परतेती, डॉ. सुनीता दयाल, डॉ. शालिनी पाटिल एवं विद्यार्थी मौजूद रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो