scriptChhindwara..after all, by what strategy will Amit Shah win the hearts | छिंदवाड़ा..आखिर किस रणनीति से आदिवासी वोटरों का दिल जीतेंगे अमित शाह | Patrika News

छिंदवाड़ा..आखिर किस रणनीति से आदिवासी वोटरों का दिल जीतेंगे अमित शाह

locationछिंदवाड़ाPublished: Mar 18, 2023 12:04:59 pm

Submitted by:

manohar soni

गृह मंत्री के 25 मार्च के आगमन पर बढ़ी राजनीतिक सुगबुगाहट,जिले के 37 फीसदी आदिवासी ज्यादातर कांग्रेस का वोट बैंक

Amit Shah
Amit Shah

छिंदवाड़ा. केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के 25 मार्च को प्रस्तावित छिंदवाड़ा दौरे की तिथि जैसे-जैसे करीब आ रही है, वैसे-वैसे राजनीतिक गलियारों में आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनाव में उनकी चाणक्य नीति के उपयोग की चर्चा जोर पकड़ती जा रही है। कहा जा रहा है कि भाजपा की पहले से ही सामान्य वर्ग पर पैठ है। गृह मंत्री जिले की 37 फीसदी आदिवासी आबादी का दिल जीत ले लेते हैं तो वे छिंदवाड़ा का चुनावी इतिहास बदलने में कामयाब हो जाएंगे।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.