script

संवेदनशील मतदान केंद्रों चौकस रहने के निर्देश

locationछिंदवाड़ाPublished: Nov 01, 2018 11:34:53 am

Submitted by:

prabha shankar

चुनावी तैयारी: मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी और निर्वाचन आयोग सचिव ने ली अधिकारियों की बैठक

Chhindwara assembly election-2018

Chhindwara assembly election-2018

छिंदवाड़ा. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मप्र वीएल कांताराव और निर्वाचन आयोग के सचिव राकेश कुमार ने बुधवार को छिंदवाड़ा पहुंचकर विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा
की। इसके साथ ही संवेदनशील मतदान केंद्रों की व्यवस्थाओं पर फोकस करने समेत अन्य दिशा-निर्देश दिए।
दोनों पदाधिकारियों ने कलेक्ट्रेट में बैठक लेते हुए क्रिटिकल व वल्नरेबल मतदान केंद्रों की सुरक्षा और आदर्श आचरण संहिता के पालन के सम्बंध में जानकारी प्राप्त की। जिले की सीमाओं पर बनाए गए बैरियर, बांडओवर, मतदान प्रतिशत बढ़ाने, एसएसटी और वीएसटी, फ्लाइंग स्क्वॉड, वीडियो निगरानी टीम, वेब कॉस्टिंग, सीसीटीवी आदि के बारे में पूछा। पुलिस एडीजे ने फोर्स, संभागीय कमिश्नर जबलपुर ने कानून और व्यवस्था तथा आइजी ने अंतरराज्यीय सीमा और बांडओवर के सम्बंध में जानकारी दी। बैठक के बाद अधिकारियों ने चुनाव मीडिया सेल का निरीक्षण किया। उन्होंने मीडिया सर्टिफिकेशन व मॉनिटरिंग कमेटी द्वारा प्रिंट, इलेक्ट्रानिक व रेडियो द्वारा प्रसारित विज्ञापनों व पैड न्यूज के सम्बंध
में जानकारी प्राप्त करने के साथ ही की जा रही कार्यवाहियों का अवलोकन किया।

32 हजार नवयुवा महिला वोटर
कलेक्टर वेदप्रकाश ने बताया कि निर्वाचक नामावली में 32 हजार युवा महिलाओं के नाम जोडऩे के साथ ही 18 से 19 वर्ष आयु के 49 हजार 491 वोटर्स जोड़े गए हैं। जिले में सर्वाधिक महिला मतदाता वाले मतदान केंद्रों में 28 पिंक पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। दिव्यांग मतदाताओं के लिए परिवहन, व्हीलचेयर और दृष्टिबाधित मतदाता के लिए ब्रेल लिपि से मतदान करने की व्यवस्था की गई है। जिले में 506 क्रिटिकल व 50 वल्नरेबल व महाराष्ट्र राज्य की सीमा से लगे 44 मतदान केंद्रों के साथ ही एक हजार 519 ग्रामीण व 411 शहरी क्षेत्र में मतदान दलों व सेक्टर ऑफिसर नियुक्त किए गए। मतदान केंद्रों में बिजली, पानी, रैम्प, व्हीलचेयर सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं की गई हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो