scriptसहायक सेनानी की चुनाव आयोग में शिकायत | Chhindwara assembly election-2018 | Patrika News

सहायक सेनानी की चुनाव आयोग में शिकायत

locationछिंदवाड़ाPublished: Nov 02, 2018 01:08:03 am

Submitted by:

prabha shankar

पंद्रह साल से एक ही जगह पदस्थ

Latest news of Madhya Pradesh assembly elections

Latest news of Madhya Pradesh assembly elections

छिंदवाड़ा. एसएएफ आठवीं बटालियन में पदस्थ सहायक सेनानी की शिकायत चुनाव आयोग और एसएएफ के जबलपुर रेंज आइजी से की गई है। शिकायत में उल्लेख किया है कि सहायक सेनानी सालों से एक ही वाहिनी में पदस्थ है। बताया जा रहा है कि स्थानीय अधिकारियों ने जांच के बाद प्रतिवेदन पुलिस मुख्यालय जबलपुर को भेजा है। हालांकि अभी तक इस मामले में आगे कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
चुनाव आयोग और सम्बंधित विभागीय अधिकारियों से की गई शिकायत में उल्लेख किया है कि आठवीं वाहिनी विसबल छिंदवाड़ा में सहायक सेनानी अरविंद सूर्या 19 साल से पदस्थ हैं। वे आठवीं वाहिनी में पूर्व में भी 16 वर्ष प्लाटून कमांडेंट एवं कम्पनी कमांडेंट रह चुके हैं। वाहिनी के सभी महत्वपूर्ण पद जैसे सामग्री अध्यक्ष एवं कम्पनी कमांडेंट डेडक्वार्टर एवं बटालियन एसएम और सीडीआइ बन चुके हैं। इन सभी महत्वपूर्ण पदों पर काबिज हैं। शिकायत पत्र में मुख्य रूप से 15 बिंदुओं को शामिल किया गया है। शिकायत अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक विसम्बल पुलिस मुख्यालय भोपाल, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, पुलिस महानिरीक्षक विसबल रेंज जबलपुर, सेनानी आठवीं वाहिनी विसबल छिंदवाड़ा एवं चुनाव आयोग से की गई है। इस मामले में पीटीएस के उपसेनानी पर्वत सिंह मसराम का कहना है कि शिकायत के आधार पर जांच की गई है। सहायक सेनानी अरविंद सूर्या पिछले 15 सालों से पदस्थ हैं। जांच के बाद प्रतिवेदन पुलिस मुख्यालय भोपाल भेजा गया है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो