scriptडैमेज कं ट्रोल के बाद भी उठे बगावत के स्वर | Chhindwara assembly election-2018 | Patrika News

डैमेज कं ट्रोल के बाद भी उठे बगावत के स्वर

locationछिंदवाड़ाPublished: Nov 13, 2018 11:03:09 am

Submitted by:

prabha shankar

विधानसभा चुनाव की नामांकन संवीक्षा में भाजपा-कांग्रेस के असंतुष्ट निर्दलियों की सूची में

Netaji hanging from Jaipur and Delhi, Chakkar at party offices lok

नेताजी जयपुर व दिल्ली के काट रहे चक्कर, पार्टी कार्यालयों पर लटके हुए हैं ताले

छिंदवाड़ा. विधानसभा चुनाव में अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ बगावत का झण्डा उठान ेवाले असंतुष्ट सोमवार को नामांकन संवीक्षा के बाद निर्दलियों की सूची में देखे गए। खासकर भाजपा-कांग्रेस में डैमेज कंट्रोल अभियान चलाए जाने के बाद भी टिकट पर उनका गुस्सा देखते ही बना। यदि ये 14 नवम्बर को नाम वापसी पर भी मैदान में डटे रहते हैं तो इन दलों की चुनाव जीतने की राह टेड़ी हो सकती है। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में अभ्यर्थियों द्वारा प्रस्तुत किए गए नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा का कार्य किया गया। संवीक्षा के दौरान जुन्नारदेव में 14, अमरवाड़ा में आठ, चौरई में 15, सौंसर में 23, परासिया में 13 और पांढुर्ना में 11 अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन पत्र विधिमान्य पाए गए।

जुन्नारदेव विधानसभा
जुन्नारदेव में भारतीय जनता पार्टी के अभ्यर्थी आशीष ठाकुर, बहुजन समाज पार्टी राजू सिंग कायदा, इंडियन नेशनल कांग्रेस सुनील उइके, आम आदमी पार्टी कलंग सिंग उइके, गोड़वाना गणतंत्र पार्टी झमकलाल सरयाम एवं निर्दलीय अभ्यर्थी अरुण पर्ते, कल्पना सल्लाम, गनेश कुमरे, दिनेश इवनाती, बरखा उइके, माठू सिरसाम, मोहन उइके, रामभरोस सोलंकी और सगनलाल।
अमरवाड़ा विधानसभा
अमरवाड़ा में इंडियन नेशनल कांग्रेस के अभ्यर्थी कमलेश प्रताप शाह, भारतीय जनता पार्टी प्रेमनारायण ठाकुर, बहुजन समाज पार्टी सुमरन उइके, गोंड़वाना गणतंत्र पार्टी मनमोहन शाह बट्टी एवं निर्दलीय अभ्यर्थी कल्लूलाल उइके, गलीराम वाडिबा, विनीता अमोडिय़ा और सुगमलता।
चौरई विधानसभा
चौरई में बहुजन समाज पार्टी के अभ्यर्थी अशोक सेवतकर, भारतीय जनता पार्टी पंडित रमेश दुबे, इंडियन नेशनल कांग्रेस पार्टी चौधरी सुजीत मेर सिंह, सपाक्स पार्टी अनिल जैन ऊर्फ गुल्लु सेठ, गोड़वाना गणतंत्र पार्टी जयपाल उइके, आम आदमी पार्टी प्रशांत शर्मा एवं निर्दलीय ददुआ उइके, नान्हों वर्मा, मदनलाल बाडिबा, रतन धुर्वे, रविशंकर, राजेन्द्र सिंह रघुवंशी, लोधी विपिन वर्मा, शिवदयाल वर्मा और हरिओम वर्मा।
सौंसर विधानसभा
सौंसर में बहुजन समाज पार्टी के अभ्यर्थी अनिल गुर्वे, भारतीय जनता पार्टी नानाभाऊ मोहोड़, इंडियन नेशनल कांग्रेस विजय चौरे, राष्ट्रीय आम जन पार्टी केशवराव चरपे, आम आदमी पार्टी गोपाल कोठे, बहुजन संघर्ष दल दिलीप बागड़े, रिपब्लिकन पार्टी आफ इंडिया (ए) फोगल बंसोड़, आम्बेडकर राइट पार्टी ऑफ इंडिया रमेश पाटिल, शिवसेना रविकांत कापसे, गोड़वाना गणतंत्र पार्टी रामेश्वर कवड़ेती, बहुजन मुक्ति पार्टी विजय घाटोड़ एवं निर्दलीय गजानन सुखचंद मडक़े, चरण सिंग परमार, धर्मेन्द्र साहू, प्रवीण बलंग, मतीन खान, युवराज भुतांगे, राजेन्द्र घोरसे, रेशम राव पाठे, शामराव झढाने, सुखराम टेकाम, संदिप डोंगरे और संदीप भकने।
परासिया विधानसभा
परासिया से बहुजन समाज पार्टी अभ्यर्थी गोविंद प्रसाद बरखानिया, भारतीय जनता पार्टी ताराचंद बावरिया, इंडियन नेशनल कांग्रेस सोहनलाल वाल्मीक, आम आदमी पार्टी दुर्गा बाई आम्रवंशी, सांझी विरासत पार्टी रविशंकर बेलवंशी, राष्ट्रीय आम जन पार्टी शकुन नांदेकर, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी सतीश नागवंशी एवं निर्दलीय अजय कुमार मडक़े, चंदन सिंह अहरवार, तुकाराम दुर्गे, तुलसीदास महलगवैया, राजेश नागवंशी और संतोष डेहरिया।
पांढुर्ना विधानसभा
पांढुर्ना में बहुजन समाज पार्टी के अभ्यर्थी जगदीश उइके, भारतीय जनता पार्टी टीकाराम कोराची, इंडियन नेशनल कांग्रेस के अभ्यर्थी निलेश पुसाराम उइके, आम आदमी पार्टी अरविंद मसराम, शिवसेना प्रवीण धुर्वे, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी मदनलाल बट्टी एवं निर्दलीय अभ्यर्थी जितेन्द्र उइके, भगनलाल वनराज, दादा रामराव उइके, रामराव कवड़ेती और सुभाष कुमरे के नाम निर्देशन पत्र विधिमान्य
पाए गए।
छिंदवाड़ा विधानसभा
छिंदवाड़ा में भारतीय जनता पार्टी के अभ्यर्थी चौधरी चन्द्रभान सिंह, इंडियन नेशनल कांग्रेस दीपक सक्सेना, बहुजन समाज पार्टी पुरूषोत्तम मंडराह, आम आदमी पार्टी अनिमेष पांडे, शिवसेना आशीष पांडे, सर्वधर्म पार्टी (मध्यप्रदेश) के अभ्यर्थी प्रभु कृपाशंकर, सपाक्स पार्टी दिनेश कुमार राजपूत, राष्ट्रीय आम जन पार्टी दीपमाला नाथ, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी पुष्पा देवी मर्सराम, अहिंसा समाज पार्टी राजेश तांत्रिक एवं निर्दलीय अभ्यर्थी आयुष्यमान कपिल सोनी, अर्चना भावरकर, केवलराम परतेती, जफर अली, धर्मेन्द्र साहू, रवि शंकर सिंह ठाकुर, रामकृष्णन नाग, वर्षा पांडे, शमशेर अली, सुनील, सुभाष और संतोष सूर्यवंशी के नाम निर्देशन पत्र विधिमान्य पाए गए।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो