scriptसरहद पर तैनात जवानों को भेजा मतदान का पैगाम | Chhindwara assembly election-2018 | Patrika News

सरहद पर तैनात जवानों को भेजा मतदान का पैगाम

locationछिंदवाड़ाPublished: Nov 17, 2018 12:59:19 am

Submitted by:

prabha shankar

पिछले विधानसभा चुनाव से दोगुने हो गए सर्विस वोटर, जीत-हार में मायने रखेंगे ये वोट

Indo-Pak border

Chhindwara assembly election

छिंदवाड़ा. सरहद पर तैनात जवानों को मतदान का पैगाम भेज दिया गया है। उनके ये वोट हर विधानसभा में उम्मीदवार की जीत-हार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।
पिछले विधानसभा चुनाव 2013 में इन सर्विस वोटरों की संख्या 1083 थी। पांच साल बाद इनकी संख्या 2151 हो गई है। निर्वाचन कार्यालय द्वारा उन्हें ऑनलाइन मतदान का मैसेज भेजा गया है। इससे इस चुनाव में सर्विस वोट अधिक पडऩे की सम्भावना है। सर्विस वोटर उन्हें कहते हैं जो बॉर्डर पर अपनी सेवा दे रहे हैं। इनमें सैनिक, बीएसएफ सहित अन्य कैटेगरी के जवान शामिल हैं।
सभी बैलेट पेपर लिफाफा में बंद होकर आएंगे वापस
इस बार चुनाव आयोग ने इन जवानों को ऑनलाइन बैलेट पेपर भेजने की व्यवस्था की है। सेवा निर्वाचक की लिस्ट के अनुसार सभी के हेड ऑफि स में बैलेट पेपर भेजे गए हैं। सभी बैलेट पेपर लिफाफा में बंद होकर वापस आएंगे। ये वोट किसी भी विधानसभा में किसी प्रत्याशी की स्थिति बिगाड़ सकते हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो