scriptChhindwara Burning Car News | धू- धू कर जल गई दो बच्चों सहित 6 परिजनों से भरी सरपट दौड़ती कार | Patrika News

धू- धू कर जल गई दो बच्चों सहित 6 परिजनों से भरी सरपट दौड़ती कार

locationछिंदवाड़ाPublished: Dec 25, 2022 11:25:43 am

Submitted by:

deepak deewan

चलती कार में अचानक लगी आग, बच्‍चे भी थे सवार, कूदकर बाहर निकला परिवार
कार में बच्चों सहित 6 लोग सवार थे। सामाजिक कार्यक्रम से वापस लौट रहा था परिवार। रेलवे स्‍टेशन के पास हुई घटना।

chhinwara_burning_car.png

छिंदवाड़ा। शहर में रेलवे स्टेशन के कुछ आगे भीषण हादसा हुआ. सड़क पर सरपट दौड़ती एक कार में अचानक आग लग गई। कार में दो बच्‍चे सहित 5 लोग सवार थे। गनीमत रही कि कार में आग लगते ही सभी सवार तुरंत बाहर निकल आए. हादसे में कार पूरी तरह जलकर खाक हो गई।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.