scriptअस्पताल में इलाज की बदलेगी व्यवस्था | Chhindwara District Hospital | Patrika News

अस्पताल में इलाज की बदलेगी व्यवस्था

locationछिंदवाड़ाPublished: Feb 20, 2019 11:47:42 am

Submitted by:

prabha shankar

वैकल्पिक व्यवस्था: सर्जिकल विभाग में बनेगी पर्ची, बंटेगी दवा

hospital

civil surgeon suspended

छिंदवाड़ा. जिला अस्पताल में मरीज पंजीयन, भर्ती पंजीयन तथा दवा वितरण व्यवस्था में वैकल्पिक बदलाव किया जा रहा है। नई व्यवस्था बनने तक उक्त सेवाएं अस्थाई रूप से सर्जिकल विभाग में संचालित होंगी और ट्रामा यूनिट, पैथालॉजी, एक्स-रे, सोनोग्राफी, गायनिक व सिविल सर्जन कार्यालय बिल्डिंग को छोड़ शेष सभी पुराने निर्माणों को तोडऩे की प्रक्रिया की जाएगी। इस संदर्भ में मंगलवार को डीन समेत अन्य चिकित्सा अधिकारियों की टीम ने कार्य प्रगति की समीक्षा की और मशीनों व व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
डीन डॉ. तकी रजा ने बताया कि मुख्यमंत्री कमलनाथ 28 फरवरी को कॉलेज और जिला अस्पताल की नई बिल्डिंग का लोकार्पण करेंगे। इसके बाद अस्पताल को शिफ्ट किया जाएगा। दवा वितरण और पंजीयन कार्यालय नए तरीके से डिजाइन कर हाइटेक बनाए जाएंगे। इसका नक्शा तैयार हो चुका है। दंत परीक्षण और चर्म रोग विभाग फिलहाल पुरानी बिल्डिंग में ही यथावत रहेगा, जबकि शेष ओपीडी को नवीन बिल्डिंग में शिफ्ट कर दिया जाएगा। डॉ. रजा ने बताया कि अस्पताल में 650 बिस्तर रहेंगे, जिसमें से 50 प्राइवेट वार्डों के होंगे। बताया जाता है कि जिला अस्पताल की नवीन बिल्डिंग में फिलहाल लोगों को इ-ब्लॉक में सुविधाएं मिलेगी। इसकी वजह शेष निर्माण कार्य का पूरा नहीं होना है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो