scriptवार्षिक परीक्षा की शुरुआत मार्च महीने से | Chhindwara hindi news, chhindwara news, education | Patrika News

वार्षिक परीक्षा की शुरुआत मार्च महीने से

locationछिंदवाड़ाPublished: Jan 11, 2019 05:10:53 pm

Submitted by:

sunil lakhera

फरवरी मेें वार्षिक परीक्षा से पहले होगी प्री-बोर्ड परीक्षा

Chhindwara hindi news, chhindwara news, education

वार्षिक परीक्षा की शुरुआत मार्च महीने से

छिंदवाड़ा. माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल शैक्षणिक सत्र २०१८-१९ की कक्षा दसवीं तथा बारहवीं की वार्षिक परीक्षा की शुरुआत मार्च महीने से कर रहा है। परीक्षा को लेकर विद्यार्थियों के मन का भय निकालने तथा आवश्यक तैयारी को लेकर विभाग फरवरी में प्री-बोर्ड परीक्षा का आयोजन कर रहा है। इसके लिए लोक शिक्षण संचालनालय ने समय सारिणी जारी कर दी है तथा बोर्ड पैटर्न पर आधारित प्रश्न-पत्र जारी दो फरवरी को पोर्टल पर अपलोड करेगा। परीक्षा का आयोजन सुबह नौ से १२ बजे तक कक्षा बारहवीं और दोपहर एक से चार बजे तक कक्षा दसवीं के लिए निर्धारित किया गया है। प्रश्न-पत्र डीइओ, जिला अथवा विकासखंड स्तरीय उत्कृष्ट विद्यालय प्राचार्य अपनी लॉगिन आइडी से डाउनलोड कर सकते हैं तथा निश्चित पेपर का एक सेट अन्य स्कूल प्राचार्यों को उपलब्ध कराएंगे। हालांकि परीक्षा सम्बंधित सभी जानकारी गोपनीय रखना अनिवार्य है।
कक्षा बारहवीं के लिए समय सारिणी
११ फरवरी को इतिहास, भौतिक शास्त्र, व्यवसाय अध्ययन आदि, १२ फरवरी को विशिष्ट भाषा – हिंदी, १३ फरवरी को द्वितीय भाषा सामान्य – हिन्दी, अंग्रेजी, संस्कृत, उर्दू समेत अन्य, १४ फरवरी को अर्थशास्त्र, १५ फरवरी को जीव विज्ञान, बुक कीपिंग एंड अकाउंटेसी, १६ फरवरी को राजनीति शास्त्र समेत अन्य, १८ फरवरी को भूगोल,
रसायन शास्त्र, २० फरवरी को समाज शास्त्र, मनोविज्ञान, होम साइंस, २१ फरवरी को विशिष्ट भाषा – अंग्रेजी, २२ फरवरी को बायो टेक्नोलॉजी, २३ फरवरी को उच्च गणित, २५ फरवरी को विशिष्ट भाषा संस्कृत, उर्दू विषयों की
परीक्षाएं होंगी। परीक्षा सम्बंधित सभी जानकारी गोपनीय रखना अनिवार्य है।
कक्षा दसवीं की समय सारिणी
११ फरवरी को गणित, मूकबधिरों के लिए पेंटिंग, दृष्टिहीनों के लिए संगीत, १२ फरवरी को विशिष्ट भाषा – हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, उर्दू, १३ फरवरी को सामाजिक विज्ञान, १४ फरवरी को द्वितीय व तृतीय भाषा, १५ फरवरी को तृतीय भाषा – संस्कृत, उर्दू समेत अन्य, १६ फरवरी को विज्ञान, १८ फरवरी को द्वितीय व तृतीय भाषा अंग्रेजी, २० फरवरी को वोकेशनल विषयों के पेपर होंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो