scriptशिकायतें निपटाने के मामले में पांचवें स्थान पर है छिंदवाड़ा | Chhindwara is in fifth place in disposal of complaints | Patrika News

शिकायतें निपटाने के मामले में पांचवें स्थान पर है छिंदवाड़ा

locationछिंदवाड़ाPublished: Jan 14, 2018 11:47:30 am

Submitted by:

mantosh singh

स्वच्छ सिटी बेवसाइट में देशभर में तीसरे स्थान पर है छिंदवाड़ा

nigam news
छिंदवाड़ा . स्वच्छता एप के मामले में स्वच्छ सिटी बेवसाइट में देशभर में तीसरे स्थान पर पहुंचने वाली छिंदवाड़ा नगर निगम समस्या हल क रने के मामले में अभी पांचवें स्थान पर है। जबकि स्वच्छ सिटी में चौथे स्थान पर अपनी जगह बनाने वाला सागर समस्या निपटान में नंबर-वन पर दिख रहा है। बता दें कि छिंदवाड़ा निगम द्वारा एप में डाली गई ९७.६ प्रतिशत शिकायतें समय पर हल कर ली गई हैं। सिर्फ २.४ प्रतिशत शिकायतें समय सीमा के बाद निराकृत की गईं। इसके बावजूद छिंदवाड़ा पांचवें स्थान पर है।
शिकायतों को समय पर हल कर लेने वाले टॉप फाइव शहर


शहर का नाम समय-सीमा में निराकृत
सागर ९९.७ प्रतिशत
सतना ९८.४ प्रतिशत
गंाधीनगर ९८.४ प्रतिशत
तिरूपति ९७.९ प्रतिशत
छिंदवाड़ा ९७.६ प्रतिशत

गरीबों को बांटे मुफ्त रसोई गैस कनेक्शन

शहरी क्षेत्र के करीब एक सैकड़ा गरीबों क ी रसोई में गैस कनेक्शन पहुंच गए हैं। उज्ज्वला योजना के अंतर्गत चुने गए १५० हितग्राहियों में से १०० हितग्राही पहुंचे। जिन्हें गैस का कनेक्शन दिया गया। योजना के तहत गैस कनेक्शन का वितरण विधायक चौधरी चंद्रभान सिंह एवं निगम अध्यक्ष धर्मेंद्र मिगलानी ने किया। उल्लेखनीय है कि उज्ज्वला योजना के अंतर्गत बीपीएल कार्ड धारी पात्र महिला हितग्राहियों को गैस चूल्हा, गैस पाइप, रेग्यूलेटर और गैस से भरा सिलेंडर दिया जाता है। कनेक्शन वितरण के दौरान बीजेपी नेता तारा सिंह चौधरी, महामंत्री सुनील ठाकुर, सभापति आदिल खान, गैस एजेंसी संचालक विनायक राव कुमरे मौजूद रहे।
पतंगबाजी के साथ आज मनाएंगे आनंद महोत्सव
पीजी कॉलेज के सामने वाले मैदान में मकर संक्रांति पर नगर निगम द्वारा आनंद महोत्सव मनाया जा रहा है। रविवार की सुबह ११ बजे से पतंग उत्सव होगा, जिसमें निगम की ओर से पतंग की नि:शुल्क व्यवस्था की जाएगी। धागा, गिर्री प्रतिभागी स्वयं ही लेकर पहुंचेंगे। इस स्थल पर चौपाटी लगाई जा रही है, जिसमें मक्के की रोटी, सरसों का साग, छोले भटूरे, गुपचुप आदि के स्टॉल लगाए जाएंगे। इसके अलावा बच्चों की कुर्सी दौड़ स्पर्धा भी रखी गई है। इस अवसर पर विधायक चंद्रभान सिंह चौधरी, महापौर कांता सदारंग, निगम अध्यक्ष धर्मेंद्र मिंगलानी, सभापति एवं पार्षद कार्यक्रम संयोजक नितिन खंडेलवाल एवं रोहित वर्मा आदि मौजूद रहेंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो