script129वें उपकार दिवस पर होंगे विविध अनुष्ठान | chhindwara jain samaj news | Patrika News

129वें उपकार दिवस पर होंगे विविध अनुष्ठान

locationछिंदवाड़ाPublished: Apr 15, 2018 11:22:46 pm

Submitted by:

Rajendra Sharma

मुमुक्षु मंडल एवं जैन युवा फेडरेशन करेगा आयोजन

jain samaj

jain samaj news

छिंदवाड़ा. सकल स्वाध्याय प्रेमी दिगम्बर जैन मुमुक्षु समाज एवं अखिल भारतीय जैन युवा फेडरेशन वैशाख सुदी दूज मंगलवार 17 अप्रैल को तीर्थंकर महावीर भगवान की दिव्य देशना को जन-जन तक पहुंचाने वाले एवं परमकृपालु सत्पुरूष गुरुदेव कानजी स्वामी का 129वां उपकार दिवस विविध अनुष्ठानों के साथ भक्ति भाव पूर्वक मनाएगा।
फेडरेशन सचिव दीपकराज जैन ने बताया कि गुरुदेवश्री को समर्पित 129वें उपकार दिवस का शुभारंभ प्रात: 7 बजे अहिंसा स्थली गोल गंज स्थित आदिनाथ दिगम्बर जिनालय में श्री जिन बिंम्ब प्रक्षालन से होगा।
इसके बाद श्रावक-श्राविकाओं द्वारा सामूहिक रूप से श्री वीतरागी देव-शास्त्र-गुरु भगवंतों की पूजा की जाएगी। स्वाध्याय भवन में प्रात: 8.30 बजे से गुरुदेवश्री के वीसीडी प्रवचन एवं 9.00 बजे से उपकार दिवस सभा का आयोजन किया जाएगा, जिसमें विद्वानों एवं वक्ताओं द्वारा गुरुदेवश्री के जीवन पर प्रकाश के साथ उनके उपकार को याद किया जाएगा।
129 जल पात्र बांटेंगे

गुरुदेवश्री को समर्पित 129वें उपकार दिवस पर मंडल एवं फेडरेशन द्वारा ग्रीष्म काल में पक्षियों के लिए पीने के पानी के 129 जल पात्रों का वितरण किया जाएगा।

सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे
उपकार दिवस की खुशी में रात आठ बजे से श्री वीतराग विज्ञान पाठशाला, फेडरेशन, वृंद बालिकाओं एवं महिला मंडल द्वारा विविध ज्ञानवर्धक सांस्कृतिक एवं साहित्यिक कार्यक्रमों के साथ रोचक प्रशन मंच का आयोजन किया जाएगा। साथ ही पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम होगा।
रविदास समाज ने मनाई जयंती

वार्ड नंबर-२३ खिरका मोहल्ला स्थित रविदास मंदिर में रविदास समाज समिति द्वारा अंबेडकर जयंती मनाई गई। सर्वप्रथम बाबा साहब के छायाचित्र पर माल्यार्पण किया गया तत्पश्चात वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर आरएल मंडराह, केपी अहेरवार सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे।
जयंती पर कांग्रेस कार्यालय में कार्यक्रम
छिंदवाड़ा. कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग द्वारा अध्यक्ष गुरुचरण खरे के निर्देशानुसार डॉ. बाबा साहब अंबेडकर जयंती कांग्रेस कार्यालय में मनाई गई। नगर महिला अध्यक्ष आम्रपाली नारनवरे ने बताया कि जयंती पर सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता डॉ. अम्बेडकर तिराहा पहुंचे, जहां सांसद कमलनाथ ने डॉ. अम्बेडकर की प्रतिमा में पुष्प माला अर्पित कर उद्बोधन दिया। राजीव भवन में भी बाबा साहब के छायाचित्र पर माल्यार्पण किया। पदाधिकारियों ने अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर सेवादल के मुख्य संगठक सुरेश कपाले एवं पदाधिकारी, कांग्रेस अनुसूचित विभाग के वरिष्ठ पदाधिकारी अनिल सोमकुंवर, सुरेश पाटिल सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो