scriptChhindwara Lok Sabha Election 2019 Live : शाम पांच बजे तक 71.71 फीसदी मतदान, अब भी लम्बी कतार | chhindwara lok sabha election 2019 madhya pradesh live update | Patrika News

Chhindwara Lok Sabha Election 2019 Live : शाम पांच बजे तक 71.71 फीसदी मतदान, अब भी लम्बी कतार

locationछिंदवाड़ाPublished: Apr 29, 2019 07:23:14 pm

Submitted by:

Rajendra Sharma

Chhindwara Lok Sabha Election 2019 Live : मतदाताओं में उत्साह, बूथों के बाहर लगी कतार

Chhindwara lok sabha election 2019 madhya pradesh live update

Chhindwara lok sabha election 2019 madhya pradesh live update

छिंदवाड़ा. जिलेे में लोकतंत्र के महापर्व को लेकर मतदाताओं में उत्साह का माहौल है। जिले के मतदाता दिल्ली में प्रतिनिधित्व के लिए अपना जनप्रतिनिधि चुनने सुबह 6.30 बजे से ही मतदान केंद्र में पहुंचने लगे थे। वहीं विधानसभा उपचुनाव का भी इनमें खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।
गौरतलब है कि छिंदवाड़ा लोकसभा सीट के साथ छिंदवाड़ा विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव भी सम्पन्न होना है। लोकसभा में 14 और छिंदवाड़ा विधानसभा उपचुनाव में नौ प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। छिंदवाड़ा लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी नकुल नाथ मैदान में हैं तोभाजपा की ओर से नत्थनशाह। इधर विधानसभा सीट से कांग्रेस से कमलनाथ के सामने भाजपा के विवेक बंटी साहू चुनाव लड़ रहे हैं।
LIVE UPDATES

06.00 PM

– छिंदवाड़ा लोकसभा सीट 72.95 प्रतिशत मतदान हो चुका है।

05.00 बजे तक
छिंदवाड़ा लोकसभा सीट पर शाम पांच बजे तक 71.71 प्रतिशत मतदान हो चुका था।

03.00 बजे तक
छिंदवाड़ा लोकसभा सीट पर दोपहर 3.00 बजे तक 50.03 प्रतिशत मतदान हो चुका था।
01.10 बजे तक
– छिंदवाड़ा लोकसभा सीट पर दोपहर एक बजे तक 45.26 प्रतिशत मतदान होने की जानकारी मिल रही है।

01.02 बजे तक
– छिंदवाड़ा सीट पर दोपहर एक बजे तक करीब 33 प्रतिशत मतदान हो चुका है।
12.05 बजे तक
– छिंदवाड़ा जिले में 12 बजे तक 27.69 प्रतिशत औसत मतदान

11.25 बजे तक
– छिंदवाड़ा जिले में 11.15 बजे तक 24. 45 प्रतिशत औसत मतदान

रोचक
मुख्यमंत्री कमलनाथ जब शिकारपुर स्थित मतदान केंद्र में मतदान करने पहुंचे थे तभी बिजली गुल हो गई। गौरतलब है कि कुछ दिन पूर्व चुनाव प्रचार के दौरान रंगारीखापा में जब सीएम भाषण दे रहे थे,तब भी बिजली गुल हो जाने पर जनरेटर चालू करना पड़ा था। वहीं बीते दिनों सीएम बंगले की बिजली गुल करने के मामले में बिजली कम्पनी के एक अधिकार पर कार्रवाई हो चुकी है। इसके बाद से ही यहां बिजली आपूर्ति को लेकर विशेष सावधानी बरती जा रही थी।
खास बिंदु
– तेज गर्मी के बावजूद मतदान केंद्र पर मतदाताओं की भीड़ बढ़ती दिखी।
– राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग की उपाध्यक्ष अनुसुइया उइके ने अपने मतदान केंद्र मिशन चर्च बालक शासकीय प्राथमिक शाला भवन कक्ष क्रमांक दो चर्च के सामने नागपुर रोड पहुंचकर मतदान किया गया।
– उन्होंने मतदातओं से अपील की है कि स्वतंत्र, निष्पक्ष और निर्भीक होकर मतदान अवश्य ही करें।
– भारतीय विद्या मंदिर में बनाए गए आदर्श मतदान केंद्र में एक बूथ पर 10 मिनट के लिए मशीन बंद हुई।
– सुबह आठ बजे मुख्यमंत्री कमलनाथ और उनके बेटे नकुल नाथ में मतदान किया
-कलेक्टर डॉ. श्रीनिवास शर्मा ने शिवाजी चौक के समीप स्थित श्रीनाथ स्कूल में मतदान किया है।
– कलेक्टर ने मतदाताओं से निष्पक्ष मतदान करने की अपील भी की है।
उल्लेखनीय है कि छिंदवाड़ा लोकसभा में मतदाताओं की संख्या 15 लाख 12 हजार 369 है, जिसमें 18 से 19 वर्ष आयु के 48 हजार 403 मतदाता हैं। 2 हजार 414 सर्विस मतदाता और 16 हजार 489 पीडब्ल्यूडी मतदाता हैं। कुल मतदाताओं में सात लाख 71 हजार 601 पुरुष, सात लाख 40 हजार 750 महिला और 18 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं।

जिले में लोकसभा निर्वाचन में एक हजार 943 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें 1200 से अधिक मतदाता वाले 79 मतदान केंद्र, 20 आदर्श मतदान केंद्र, 20 महिला मतदान कर्मी सम्बंधी मतदान केंद्र और छह पीडब्ल्यूडी मतदानकर्मी सम्बंधी मतदान केंद्र हैं। वहीं छिंदवाड़ा विधानसभा में मतदाताओं की संख्या 262739 है, जिसमें पुरुष मतदाता 133068 और महिला मतदाता 129671 हैं। वहीं 06 थर्ड जेंडर हैं। विधानसभा क्षेत्र में 300 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो