scriptमुख्यमंत्री के गढ़ में एक ने भरा नामांकन, दूसरे ने एक दिन टाला | Chhindwara Lok Sabha Elections - 2019 | Patrika News

मुख्यमंत्री के गढ़ में एक ने भरा नामांकन, दूसरे ने एक दिन टाला

locationछिंदवाड़ाPublished: Apr 09, 2019 11:21:41 am

Submitted by:

prabha shankar

छिंदवाड़ा विधानसभा उपचुनाव-2019

Chhindwara Lok Sabha Elections - 2019

Chhindwara Lok Sabha Elections – 2019

छिंदवाड़ा. लोकसभा चुनाव के लिए सोमवार को भाजपा प्रत्याशी नत्थन शाह ने नामांकन दाखिल किया। शाह के साथ विधानसभा उम्मीदवार विवेक बंटी साहू भी नामांकन दाखिल करने वाले थे, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। वे नौ अप्रैल को नामांकन दाखिल करेंगे।
इससे पहले भाजपा की नामांकन रैली दोपहर 12.40 बजे प्रारम्भ हुई। शहर के विभिन्न मार्गों का भ्रमण करते हुए यह बस स्टैण्ड पहुंची। इसके बाद उम्मीदवार शाह भाजपा जिलाध्यक्ष नरेन्द्र परमार, लोकसभा संयोजक शेषराव यादव समेत अन्य के साथ कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे और रिटर्निंग अधिकारी के सामने अपना नामांकन दाखिल किया।
नामांकन के बाद शाह ने पत्रकारों से चर्चा में दोहराया कि वे मोदी सरकार की उपलब्धियों और प्रदेश की कांग्रेस सरकार की कर्जमाफी जैसी विफलताओं को लेकर आम जनता के बीच जाएंगे और जनसमर्थन हासिल करेंगे। नामांकन के बाद बस स्टैण्ड में सभा का आयोजन किया गया। लोकसभा संयोजक शेषराव यादव ने पूछने पर बताया कि विधानसभा उम्मीदवार विवेक साहू नौ अप्रैल को नामांकन दाखिल करेंगे।
54 लाख लगभग कुल सम्पत्ति
नकद: 298000 रुपए
गहने: सोना- 50 ग्राम-160000, चांदी- दो किलो-80000 रुपए
जमीन: 50 लाख रुपए
पत्नी की संपत्ति
30 ग्राम सोना: 96000,चांदी-आधा किलो: 20000 रुपए व आभूषण
नकदी: 50000 रुपए
आपराधिक रिकॉर्ड: शून्य
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो