छिंदवाड़ा

Chhindwara Model: अब शिक्षा और चिकित्सा के क्षेत्र में मिलेगी इस शहर को नई पहचान

Chhindwara Model: भविष्य में और भव्य होगा आयोजन: नकुलनाथ

छिंदवाड़ाDec 16, 2019 / 11:41 am

prabha shankar

Chhindwara Model: Now this city will get a new identity in this field

छिंदवाड़ा/ सांसद नकुलनाथ ने कहा कि दो वर्षों में ही उत्सव का स्तर बढ़ गया है। भविष्य में यह कार्यक्रम और भव्यस्तर का होगा। उन्होंने कहा कि छिंदवाड़ा जिले के किसानों ने सोयाबीन उत्पादन में भी जिले का नाम देशभर में सबसे ऊपर रखा था। छिंदवाड़ा जिले की पहचान विकास के मॉडल के रूप में है। अब छिंदवाड़ा को शिक्षा और चिकित्सा के क्षेत्र में भी अग्रणी और कॉर्न सिटी के रूप में जाना जाएगा। वे रविवार को पुलिस ग्राउंड पर आयोजित दो दिवसीय कॉर्न फेस्टिवल (मक्का महोत्सव) के उद्घाटन सत्र को सम्बोधित कर रहे थे।

प्रदेश को जैविक खेती का प्रदेश बनाने की तैयारी
किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री सचिन यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री कमलनाथ के नेतृत्व में राज्य शासन द्वारा कृषि विकास दर को बढ़ाने के लिए अनेक कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने मध्यप्रदेश को जैविक खेती का प्रदेश बनाने का कार्य शुरू किया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में छिंदवाड़ा को सोयाबीन और मक्का उत्पादन में सर्वश्रेष्ठ जिला होने का खिताब मिला है।

प्रदेश के कृषि क्षेत्र में हुआ क्रांतिकारी परिवर्तन
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी और जिले के प्रभारी मंत्री सुखदेव पांसे ने कहा कि मुख्यमंत्री कमलनाथ ने औद्योगिक क्रांति के साथ ही खेती किसानी के क्षेत्र में भी क्रंातिकारी परिवर्तन लाने का प्रयास किया है। पूरे प्रदेश में खेती और किसान के दिन पलटें यह काम सरकार कर रही है। छिंदवाड़ा मक्का के क्षेत्र में प्रदेश का हब बने इसके प्रयास किए जाएंगे।

तरक्की की राह पर है जिला-मरकाम
प्रदेश के जनजातीय कार्य मंत्री ओमकार सिंह मरकाम ने कहा कि खेती किसानी के साथ ही हर क्षेत्र में छिंदवाड़ा जिला सहित सम्पूर्ण मध्यप्रदेश तरक्की की राह पर तेजी से अग्रसर हो रहा है। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कार्यभार सम्भालते ही सबसे पहला निर्णय किसानों की कर्ज माफी कर उन्हें राहत देने का किया है। पिछली सरकार तो प्रदेश को खोखला कर के गई। इसके बावजूद मुख्यमंत्री ने प्रदेश की स्थिति को सम्भाला और प्रदेश का संचालन उचित तरीके से किया।

Home / Chhindwara / Chhindwara Model: अब शिक्षा और चिकित्सा के क्षेत्र में मिलेगी इस शहर को नई पहचान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.