scriptChhindwara news: Bhoomipujan of construction works worth Rs 103.12 lak | Chhindwara news: 103.12 लाख रुपये के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन | Patrika News

Chhindwara news: 103.12 लाख रुपये के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन

locationछिंदवाड़ाPublished: Jul 26, 2023 03:05:00 pm

Submitted by:

ashish mishra

कला मंच निर्माण सहित अन्य निर्माण के लिए भूमिपूजन किया गया।

Life became hell for this village
Life became hell for this village

छिंदवाड़ा. जिला कांग्रेस ने मंगलवार को जनपद पंचायत छिंदवाड़ा के अंतर्गत ग्राम पंचायत रोहनाखुर्द व झिरलिंगा में विधायक एवं सांसद निधि से निर्मित होने वाले अनेकों विकास कार्यों का भूमिपूजन आमजन की उपस्थिति में किया। इसके साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में जनसम्पर्क कर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ एवं सांसद नकुलनाथ के विकास कार्यों से अवगत कराया। झिरलिंगा में शुद्ध पेयजल हेतु 103.12 लाख रुपए के निर्माण कार्यों व कला मंच के निर्माण के लिए वहीं रोहनाखुर्द में आठ विकास कार्यों का भूमिपूजन किया गया। इसमें ग्राम गंगई में हनुमान मंदिर के समीप कलामंच, ग्राम खापामि_े में शिव मंदिर के समीप कलामंच, ग्राम खापामि_े में ही नागदेव चौक व झामसिंग पटेल के घर के पास कला मंच निर्माण सहित अन्य निर्माण के लिए भूमिपूजन किया गया। कांग्रेस के पदाधिकारियों का कहना था कि विकास कार्यों के पूर्ण होने के पश्चात ग्रामीणजनों की मूलभूत सुविधाएं तो बढ़ेगी ही, साथ ही समस्याओं से भी छुटकारा मिलेगा। इस दौरान छिंदवाड़ा विधानसभा प्रभारी सुनील जायसवाल, जिला पंचायत उपाध्यक्ष अमित सक्सेना, पर्यवेक्षक मनीष पाण्डेय, ब्लॉक अध्यक्ष जीवन पटेल, संगीता सुनीलाल तिरगाम, अश्वनी रघुवंशी, प्रहलाद पटेल, कुलदीप पटेल सहित अन्य मौजूद रहे।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.