scriptMP’s Dam: लबालब बांध के सभी गेट खोले, विभाग ने जारी किया अलर्ट | Chhindwara News:Eight gates of Machagora opened up due to rain,alert | Patrika News

MP’s Dam: लबालब बांध के सभी गेट खोले, विभाग ने जारी किया अलर्ट

locationछिंदवाड़ाPublished: Aug 27, 2019 01:54:42 am

Submitted by:

prabha shankar

जुन्नारदेव, तामिया और परासिया की वर्षा का असर: बांध से हर सेकण्ड दो हजार क्यूमेक पानी छोड़ा

machagora dam

machagora dam

छिंदवाड़ा/जुन्नारदेव, तामिया और परासिया में मूसलाधार बारिश से पेंच नदी लबालब हो गई है। इसके प्रवाह से माचागोरा डैम का लेवल 625.30 मीटर के ऊपर जाने पर जल संसाधन विभाग को आठ गेट खोलने पड़े। इस समय हर सेकण्ड दो हजार क्यूमेक पानी छोड़ा जा रहा है। विभागीय अधिकारियों ने पेंच नदी के निचले क्षेत्रों में रहने वाले ग्रामीणों को नदी तट पर नहीं जाने का अलर्ट जारी किया है।
विभागीय जानकारी के मुताबिक माचागोरा बांध में एक दिन पहले रविवार को 625 मीटर का लेवल बनाए रखने के लिए छह गेट खोलने पड़े थे। इसके बाद भी पेंच नदी का पानी लगातार डैम में पहुंच रहा है। सुबह से लेकर शाम तक हुई बारिश से डैम का लेवल शाम पांच बजे 625.30 मीटर पार कर गया। इसे देखते हुए डैम के आठों गेट इस बारिश सीजन में पहली बार खोल दिए गए।
जल संसाधन विभाग के डैम कार्यपालन यंत्री आशीष महाजन ने बताया कि लगातार बारिश से डैम में जलराशि लगातार बढ़ रही है। अभी हम डैम का लेवल 625 मीटर पर रखने प्रयासरत हंै। इसके अतिरिक्त पानी को निचले इलाकों में छोड़ा जा रहा है। विभाग दिन-रात डैम के पानी पर नजर रखे हुए है।
कन्हरगांव डैम का लेवल 712.36 मीटर
उमरेठ, मोहखेड़ और सांवरी में लगातार बारिश से कन्हरगांव डैम का लेवल 712.36 मीटर पर पहुंच गया है। इससे पहले यह 711.74 मीटर लेवल पर था। डैम पर छिंदवाड़ा शहर की पेयजल आपूर्ति पर निर्भर है। डैम के इस लेवल से नगर निगम के पेयजल का सालाना कोटा पूरा हो गया है। अब डैम में पानी रबी सीजन की सिंचाई के लिए आ गया है। निगम के पेयजल इंजीनियर आरके सहस्त्रबुद्धे ने बताया कि कुलबेहरा नदी में पानी होने पर नगर निगम 15 अगस्त से लगातार पेयजल आपूर्ति यहीं से कर रहा है। इस सीजन में कन्हरगांव डैम के पानी को रिजर्व स्टॉक में रखा गया है।
24 घंटे में 37.8 मिमी गिरा पानी
जिले में अभी तक 708.1 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है, जबकि गत वर्ष इसी अवधि तक 640.9 मिमी हुई थी। जिले में 24 घंटे के दौरान 37.8 मिमी पानी बरसा। इनमें तहसील छिंदवाड़ा में 12.5, मोहखेड़ में 8.1, तामिया में 120, अमरवाड़ा में 30.2, चौरई में 5.2, हर्रई में 65.2, सौंसर में 20, पांढुर्ना में 20, परासिया में 24.2, जुन्नारदेव में 133.4, चांद में 38.3 और उमरेठ में 14.8 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। जिले में एक जून से अभी तक तहसील छिंदवाड़ा में 602.2, मोहखेड़ में 667.2, तामिया में 1132.3, अमरवाड़ा में 712.2, चौरई में 430.1, हर्रई में 823.6, सौंसर में 651.4, पांढुर्ना में 629.5, बिछुआ में 514, परासिया में 739.2, जुन्नारदेव में 1043.2, चांद में 429.9 और उमरेठ में 834.8 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो