रेलवे के गलत निर्णय से यात्री परेशान
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे यात्रियों की सुविधा को लेकर बहुत गंभीर नहीं दिख रहा है। विगत डेढ़ वर्ष में छिंदवाड़ा में ट्रेन सुविधा को लेकर लिए गए निर्णय तो यही दर्शा रहे हैं। दरअसल दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने वर्ष 2021 में छिंदवाड़ा से इतवारी तक नवनिर्मित बड़ी रेल लाइन पर 8 बोगी की सामान्य श्रेणी की ट्रेन सुविधा की सौगात दी। हालांकि यह ट्रेन आज भी छिंदवाड़ा के लोगों के लिए बहुत अधिक फायदेमंद नहीं है। ट्रेन प्रतिदिन सुबह 7.45 बजे इतवारी से रवाना की जाती है और छिंदवाड़ा सुबह 11.45 बजे पहुंचती है। इसके पश्चात दोपहर 12.40 बजे पैसेंजर ट्रेन इतवारी के लिए रवाना होती है और शाम 5 बजे इतवारी पहुंचती है। जबकि जरूरत यह थी कि रेलवे सुबह छिंदवाड़ा से इतवारी और शाम को इतवारी से छिंदवाड़ा के लिए ट्रेन सुविधा दे। कई बार मांग करने के बाद रेलवे ने 21 मार्च 2022 से एक और ट्रेन चलाई जो प्रतिदिन सुबह 7 बजे छिंदवाड़ा से छूटती है और इतवारी सुबह 11.20 बजे पहुंचती है और इतवारी से प्रतिदिन दोपहर 3.30 बजे छूटती है और छिंदवाड़ा शाम 7.50 बजके पहुंचती है। शुरु से ही इस ट्रेन के परिचालन की समय-सारणी पर भी सवाल उठ रहे हैं। लोगों का कहना है कि इतवारी से छिंदवाड़ा के लिए ट्रेन के छूटने का समय शाम 6 बजे के बाद होना चाहिए। जिससे उन्हें प्रर्याप्त समय मिले और वे दिन में अपना काम पूरा करने के बाद शाम को छिंदवाड़ा लौट आएं।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे यात्रियों की सुविधा को लेकर बहुत गंभीर नहीं दिख रहा है। विगत डेढ़ वर्ष में छिंदवाड़ा में ट्रेन सुविधा को लेकर लिए गए निर्णय तो यही दर्शा रहे हैं। दरअसल दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने वर्ष 2021 में छिंदवाड़ा से इतवारी तक नवनिर्मित बड़ी रेल लाइन पर 8 बोगी की सामान्य श्रेणी की ट्रेन सुविधा की सौगात दी। हालांकि यह ट्रेन आज भी छिंदवाड़ा के लोगों के लिए बहुत अधिक फायदेमंद नहीं है। ट्रेन प्रतिदिन सुबह 7.45 बजे इतवारी से रवाना की जाती है और छिंदवाड़ा सुबह 11.45 बजे पहुंचती है। इसके पश्चात दोपहर 12.40 बजे पैसेंजर ट्रेन इतवारी के लिए रवाना होती है और शाम 5 बजे इतवारी पहुंचती है। जबकि जरूरत यह थी कि रेलवे सुबह छिंदवाड़ा से इतवारी और शाम को इतवारी से छिंदवाड़ा के लिए ट्रेन सुविधा दे। कई बार मांग करने के बाद रेलवे ने 21 मार्च 2022 से एक और ट्रेन चलाई जो प्रतिदिन सुबह 7 बजे छिंदवाड़ा से छूटती है और इतवारी सुबह 11.20 बजे पहुंचती है और इतवारी से प्रतिदिन दोपहर 3.30 बजे छूटती है और छिंदवाड़ा शाम 7.50 बजके पहुंचती है। शुरु से ही इस ट्रेन के परिचालन की समय-सारणी पर भी सवाल उठ रहे हैं। लोगों का कहना है कि इतवारी से छिंदवाड़ा के लिए ट्रेन के छूटने का समय शाम 6 बजे के बाद होना चाहिए। जिससे उन्हें प्रर्याप्त समय मिले और वे दिन में अपना काम पूरा करने के बाद शाम को छिंदवाड़ा लौट आएं।
कनेक्टिविटी का नहीं रख रहे ध्यान
रेलवे से जुड़े लोगों की मानें तो किसी भी ट्रेन के परिचालन से पहले यह देखा जाता है कि जंक्शन स्टेशन पर उसकी कनेक्टिविटी कैसी है। लेकिन छिंदवाड़ा में रेलवे इस बात को ध्यान नहीं दे रहा है। ऐसे में इतवारी से छिंदवाड़ा ट्रेनों से आने वाले यात्रियों को पालातकोट एक्सप्रेस, मेमू ट्रेन की सुविधा नहीं मिल पा रही है। वहीं छिंदवाड़ा से नैनपुर एवं नैनपुर से छिंदवाड़ा ट्रेन के परिचालन की जो समय-सारणी निर्धारित की गई है वह भी सिवनी के लोगों को नहीं भा रही है। बीते दिन उन्होंने डीआरएम से शिकायत भी की है। उनका कहना है कि ट्रेन का परिचालन ऐसे समय में हो जिससे वे छिंदवाड़ा पहुंचकर पातालकोट एवं पेंचवैली एक्सप्रेस का फायदा उठा सकें।
रेलवे से जुड़े लोगों की मानें तो किसी भी ट्रेन के परिचालन से पहले यह देखा जाता है कि जंक्शन स्टेशन पर उसकी कनेक्टिविटी कैसी है। लेकिन छिंदवाड़ा में रेलवे इस बात को ध्यान नहीं दे रहा है। ऐसे में इतवारी से छिंदवाड़ा ट्रेनों से आने वाले यात्रियों को पालातकोट एक्सप्रेस, मेमू ट्रेन की सुविधा नहीं मिल पा रही है। वहीं छिंदवाड़ा से नैनपुर एवं नैनपुर से छिंदवाड़ा ट्रेन के परिचालन की जो समय-सारणी निर्धारित की गई है वह भी सिवनी के लोगों को नहीं भा रही है। बीते दिन उन्होंने डीआरएम से शिकायत भी की है। उनका कहना है कि ट्रेन का परिचालन ऐसे समय में हो जिससे वे छिंदवाड़ा पहुंचकर पातालकोट एवं पेंचवैली एक्सप्रेस का फायदा उठा सकें।
कैसे मिलेगी इंदौर, दिल्ली ट्रेन
रेलवे से घोषित समय-सारणी के अनुसार ट्रेन सुबह 6.45 बजे छिंदवाड़ा से रवाना की जाएगी और सुबह 11.15 बजे नैनपुर पहुंचेगी। दूसरी ट्रेन छिंदवाड़ा से शाम को छह बजे रवाना की जाएगी और रात 10.30 बजे नैनपुर पहुंचेगी। वहीं नैनपुर से प्रतिदिन सुबह 6.45 बजे ट्रेन रवाना होगी और शाम को 11.15 बजे छिंदवाड़ा पहुंचेगी। इसके अलावा दूसरी ट्रेन शाम 6 बजे नैनपुर से रवाना होगी और रात 10.30 बजे छिंदवाड़ा पहुंचेगी। जबकि पालातकोट एक्सप्रेस सुबह 9.30 बजे दिल्ली के लिए एवं पेंचवैली एक्सप्रेस रात 10.30 बजे इंदौर के लिए रवाना होती है। ऐसे में ट्रेन से सिवनी की तरफ से छिंदवाड़ा आने वाले यात्रियों को पेंचवैली एवं पातालकोट एक्सप्रेस ट्रेन की सुविधा नहीं मिल पाएगी। उन्हें बस या फिर निजी साधन से ही छिंदवाड़ा आना होगा और एक्सप्रेस ट्रेन पकडऩी पड़ेगी।
रेलवे से घोषित समय-सारणी के अनुसार ट्रेन सुबह 6.45 बजे छिंदवाड़ा से रवाना की जाएगी और सुबह 11.15 बजे नैनपुर पहुंचेगी। दूसरी ट्रेन छिंदवाड़ा से शाम को छह बजे रवाना की जाएगी और रात 10.30 बजे नैनपुर पहुंचेगी। वहीं नैनपुर से प्रतिदिन सुबह 6.45 बजे ट्रेन रवाना होगी और शाम को 11.15 बजे छिंदवाड़ा पहुंचेगी। इसके अलावा दूसरी ट्रेन शाम 6 बजे नैनपुर से रवाना होगी और रात 10.30 बजे छिंदवाड़ा पहुंचेगी। जबकि पालातकोट एक्सप्रेस सुबह 9.30 बजे दिल्ली के लिए एवं पेंचवैली एक्सप्रेस रात 10.30 बजे इंदौर के लिए रवाना होती है। ऐसे में ट्रेन से सिवनी की तरफ से छिंदवाड़ा आने वाले यात्रियों को पेंचवैली एवं पातालकोट एक्सप्रेस ट्रेन की सुविधा नहीं मिल पाएगी। उन्हें बस या फिर निजी साधन से ही छिंदवाड़ा आना होगा और एक्सप्रेस ट्रेन पकडऩी पड़ेगी।
नैनपुर से जबलपुर तक छह ट्रेन सुविधा
नैनपुर से जबलपुर रेलमार्ग की दूरी 140 किमी है। नैनपुर से प्रतिदिन दो पैसेंजर ट्रेन का परिचालन होता है। पहली ट्रेन सुबह छह बजे एवं दूसरी शाम 5 बजे जबलपुर रवाना होती है। वहीं हफ्ते में तीन दिन इतवारी रीवा स्पेशल एवं चंदा फोर्ट जबलपुर एक्सप्रेस एवं एक दिन चेन्नई एक्सप्रेस नैनपुर से होकर जबलपुर की तरफ गुजरती है।
इनका कहना है...
अभी ट्रेन परिचालन की शुरुआत हो रही है। फिर भी आपलोगों के सुझाव को उच्च अधिकारियों के समक्ष रखा जाएगा।
रवीश कुमार, सीनियर डीसीएम, दपूमरे, नागपुर मंडल
अभी ट्रेन परिचालन की शुरुआत हो रही है। फिर भी आपलोगों के सुझाव को उच्च अधिकारियों के समक्ष रखा जाएगा।
रवीश कुमार, सीनियर डीसीएम, दपूमरे, नागपुर मंडल