छिंदवाड़ा. मेडिकल कॉलेज छिंदवाड़ा में रह रहे कई स्टॉफ इस समय बिजली बिल से परेशान हैं। दरअसल कॉलेज परिसर में ही कई स्टॉफ का बिजली बिल 300 रुपए से भी कम आया है, ये ऐसे लोग हैं जिनके यहां बकायदा एसी भी चलती है। जबकि कई ऐसे स्टॉफ हैं जो पंखा चलाते हैं, लेकिन उनका बिजली बिल हजारों में आ गया है। ऐसे में वे परेशान हो रहे हैं। आरोप है कि इसमें गोलमाल किया गया है। डॉक्टर इसकी जांच की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि बिजली बिल का भुगतान करने में उनको कोई परेशानी नहीं है, लेकिन मेडिकल कॉलेज के ही एक उच्च अधिकारी की वजह से ही ऐसा हुआ है। उस पर कार्यवाही होनी चाहिए। उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले ही विद्यार्थियों ने परीक्षा के आयोजन को लेकर मेडिकल कॉलेज के डीन पर मनमानी का आरोप लगाया था। इसके अलावा लगातार कई डॉक्टर डीन डॉक्टर जीबी रामटेके के कार्यप्रणाली से नाखुश हैं। कई बार नोंकझोक भी डॉक्टरों एवं डीन के बीच होने की खबर मिलती रही है।
छिंदवाड़ा. मेडिकल कॉलेज छिंदवाड़ा में रह रहे कई स्टॉफ इस समय बिजली बिल से परेशान हैं। दरअसल कॉलेज परिसर में ही कई स्टॉफ का बिजली बिल 300 रुपए से भी कम आया है, ये ऐसे लोग हैं जिनके यहां बकायदा एसी भी चलती है। जबकि कई ऐसे स्टॉफ हैं जो पंखा चलाते हैं, लेकिन उनका बिजली बिल हजारों में आ गया है। ऐसे में वे परेशान हो रहे हैं। आरोप है कि इसमें गोलमाल किया गया है। डॉक्टर इसकी जांच की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि बिजली बिल का भुगतान करने में उनको कोई परेशानी नहीं है, लेकिन मेडिकल कॉलेज के ही एक उच्च अधिकारी की वजह से ही ऐसा हुआ है। उस पर कार्यवाही होनी चाहिए। उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले ही विद्यार्थियों ने परीक्षा के आयोजन को लेकर मेडिकल कॉलेज के डीन पर मनमानी का आरोप लगाया था। इसके अलावा लगातार कई डॉक्टर डीन डॉक्टर जीबी रामटेके के कार्यप्रणाली से नाखुश हैं। कई बार नोंकझोक भी डॉक्टरों एवं डीन के बीच होने की खबर मिलती रही है।