Chhindwara railway: ट्रेनों में बढ़ी आपराधिक वारदातें, तीन माह में 12 चोरी, एक लूट
छिंदवाड़ाPublished: Oct 14, 2023 09:02:12 pm
जीआरपी नहीं कर रही गश्त, स्टॉफ की कमी बन रही परेशानी


Railway: इस रंग में रंगकर छिंदवाड़ा पहुंची नागपुर-शहडोल एक्सप्रेस, प्रतिदिन सुविधा, यह है किराया
छिंदवाड़ा. ट्रेनों में आपराधिक वारदातें बढ़ गई हैं। जीआरपी से मिले आंकड़ों की बात करें तो बीते तीन माह में १२ चोरी एवं एक लूट की वारदात हो चुकी है। इनमें से कुछ मामले को जीआरपी ने सुलझा लिया है वहीं कुछ मामलों में अब भी खुलासा नहीं हो पाया है। सबसे अधिक चोरी सुबह के समय छिंदवाड़ा से सिवनी के बीच चल रही ट्रेनों में हो रही है। इसके बावजूद भी लगाम नहीं लग पा रही है। दरअसल जीआरपी ट्रेनों में गश्त नहीं कर रही है। ऐसे में अपराधियों के हौंसले बुलंद हैं। वे ट्रेनों में यात्रियों के मोबाइल, पर्स सहित अन्य सामान चोरी कर रहे हैं। वहीं रिजर्वेशन काउंटर पर भी चोरों की टेढ़ी नजर है। दरअसल सुबह 3 से 7 बजे के बीच ट्रेनों में यात्री सोए रहते हैं। इसी का फायदा चोर उठा रहे हैं। वहीं छिंदवाड़ा रेलवे स्टेशन के रिजर्वेशन काउंटर पर चोरों की तगड़ी निगाह है। यहां चोर रिजर्वेशन कराने के बहाने लाइन में खड़े हो जा रहे हैं और आगे खड़े यात्री की जेब से पैसे चोरी कर रहे हैं।