एक दिन और पूरी रात का है सफर
पातालकोट एक्सप्रेस छिंदवाड़ा से प्रतिदिन सुबह 09.30 बजे फिरोजपुर के लिए रवाना की जाती है। इसके पश्चात यह ट्रेन परासिया, जुन्नारदेव, नवेगांव, बोरदई, आमला, बैतूल, घोड़ाडोंगरी, इटारसी, नर्मदापुरम, रानी कमलापति, भोपाल, विदिशा, गंज बसोदा, बीना, ललीतपुर, वीरांगना लक्ष्मीबाई जंक्शन, डाबरा, ग्वालीयर, आगरा कैंट, मथुरा, दिल्ली सफदरगंज, शकुरबस्ती, बहादुरगढ़, रोहतक, जींद, भटिंडा, फरीदकोट होते हुए फिरोजपुर कैंट अगले दिन सुबह 11.25 बजे पहुंचती है। यानि इस ट्रेन में यात्री लगभग पूरा दिन और पूरी रात सफर कर फिरोजपुर कैंट पहुंचते हैं। इस दौरान छोटे-बड़े कुल 40 स्टेशन पर रूकती है।
कई बार हो चुकी है शिकायत
एक्सप्रेस ट्रेन में पेन्ट्री कार न होने की शिकायत कई बार यात्री कर चुके हैं। ठंड में किसी तरह से यात्री काम चला लेते हैं, लेकिन सबसे अधिक दिक्कत गर्मी में होती है।
इनका कहना है...
सांसद के माध्यम से पातालकोट एक्सप्रेस में पेन्ट्री कार की सुविधा के लिए मांग उठाई गई है। फिर रेलवे बोर्ड को पत्र लिखा जाएगा। इसके अलावा नागपुर में होने वलाी बैठक में भी मांग रखेंगे। यात्रियों को जल्द सुविधा मिलेगी।
अजय सिंहा, दपूमरे सदस्य (सांसद प्रतिनिधि)